East Champaran: मोतिहारी के रक्सौल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी के प्रेम प्रसंग के तंग युवक ने पत्नी के प्रेमी के एक छह वर्षीय मासूम की जान ले लिया है. यह घटना सुनते ही पूरे रक्सौल शहर में सनसनी फैल गई. सात दिन पहले रक्सौल से लापता हुए बच्चे आयुष की गुमशुदगी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आयुष के पिता प्रेम राज की तरफ से थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस और परिजन उसकी खोज में लगातार लगे हुए थे. गायब होने के दिन से ही एक और मनोहर नामक व्यक्ति भी लापता था.
मनोहर एक आशा कार्यकर्ता रेणु देवी का पति है. यह संयोग नहीं, संदेह का विषय बन गया और परिजनों को शक होने लगा. इसी बीच जोकियारी पंचायत के मुखिया राजू महतो की मदद से मनोहर की तलाश शुरू की गई. जांच में पाया गया कि मनोहर नेपाल के नारायणघाट में छिपा हुआ है. मुखिया राजू महतो के साथ परिजन नेपाल पहुंचे और मनोहर को पकड़ लिया.
पूछताछ में मनोहर ने जो बताया, उससे सबके होश उड़ गए. मनोहर ने स्वीकार किया कि उसने आयुष को नारायणी नदी में पुल से नीचे फेंक दिया. जब उससे कारण पूछा गया, तो उसने बताया कि प्रेम राज ने उसकी पत्नी को उससे दूर कर दिया था. इसलिए उसने प्रेम से बदला लेने के लिए उसके बेटे को मार डाला.
गौरतलब है कि रेणु देवी जोकियारी पंचायत की आशा कार्यकर्ता हैं और प्रेम राज रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल में दवा वितरण का कार्य करता है. इनके बीच प्रेम संबंध की चर्चा लंबे समय से थी, जिस पर कई बार पंचायत भी हुई. मुखिया राजू महतो और सरपंच मुस्तजाब आलम ने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इनका प्रेम संबंध बना रहा.
इसी प्रेम प्रसंग से नाराज होकर मनोहर ने इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया. उसने आयुष को अगवा कर नेपाल ले जाकर नदी में फेंक दिया. सात दिन तक लापता रहने के बाद जब मनोहर को गिरफ्तार किया गया, तब जाकर यह सच सामने आया. फिलहाल, पुलिस ने मनोहर को हिरासत में ले लिया है और मामले की सच्चाई की जांच के लिए उसे जोकियारी पंचायत के मुखिया के साथ नारायणघाट ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें:Bihar Weather: अगले 48 घंटे बिहार के इन 5 जिलों पर पड़ेंगे भारी! चेतावनी जारी
रक्सौल थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मनोहर के बयान की सत्यता की जांच की जा रही है और आयुष की तलाश के लिए नेपाल में छानबीन जारी है. यह घटना न सिर्फ एक मासूम की जान चली जाने का मामला है, बल्कि यह समाज में प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विघटन के गंभीर परिणामों को भी उजागर करती है. पुलिस और प्रशासन इस मामले में गंभीरता से जांच कर रहे हैं, ताकि दोषी को कठोर सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
रिपोर्ट: पकंज कुमार
यह भी पढ़ें:Khan Sir Car Collection: पत्नी एएस खान को इन कारों में घुमाएंगे खान सर, जानिए नाम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!