trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02820661
Home >>JH East singhbhum

शंख नदी के उफान से लकड़ा डुंगड़ी गांव बना जल-द्वीप, चारों तरफ पानी का घेरा, मछुआरा परिवार बेहाल

मुसाबनी के देवली इलाके में तेज बारिश के चलते शंख नदी उफान पर है, जिससे उसके बीच बसा लकड़ा डुंगड़ी गांव पूरी तरह पानी से घिर गया है. गांव के लगभग 40 मछुआरा परिवार बिना राशन, पानी और इलाज के फंसे हुए हैं.

Advertisement
शंख नदी के उफान से गांव बना टापू
शंख नदी के उफान से गांव बना टापू
Saurabh Jha|Updated: Jun 29, 2025, 09:44 PM IST
Share

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल में लगातार हो रही तेज बारिश का असर मुसाबनी प्रखंड में साफ देखने को मिल रहा है. देवली स्थित शंख नदी के उफान पर आने से उसके बीच बसे लकड़ा डुंगड़ी गांव पूरी तरह पानी से घिर गया है. यह गांव अब टापू की शक्ल ले चुका है.

लकड़ा डुंगड़ी गांव में करीब 30 से 40 धीबर (मछुआरा) परिवार रहते हैं, जो मछली मार कर जीवन यापन करते हैं. लेकिन अब उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है. गांव के चारों ओर बह रही शंख नदी के पानी ने उन्हें बाहर की दुनिया से पूरी तरह काट दिया है.

गांव के लोगों का मुख्य बाजार देवली में है, जो नदी के उस पार है. नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि अब वे न तो बिस्किट खरीद सकते हैं, न ही दवा या राशन ला सकते हैं. राहत सामग्री पहुंचाना भी संभव नहीं क्योंकि कोई सड़क या पुल अब वहां नहीं बचा. गांव पूरी तरह कैद हो चुका है.

जानकारी मिलने पर मुसाबनी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह देवली गांव पहुंचे और वहां से लकड़ा डुंगड़ी गांव की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे नदी के किनारे न जाएं और जलस्तर पर निगरानी बनाए रखें. किसी भी आपात स्थिति में पुलिस और प्रशासन से तुरंत संपर्क करें.

देवली गांव के लोग भी स्थिति से परेशान हैं. उन्होंने बताया कि लकड़ा डुंगड़ी के लोग बड़ी मुश्किल में हैं, लेकिन नदी पार करके उन तक कोई मदद पहुंचाना फिलहाल संभव नहीं है. गांव के लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत पहुंचाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का तीखा हमला, कहा- 'तेजस्वी दिखा रहे हैं कलम, असल में हैं कट्टा वाले'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}