trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02740182
Home >>JH East singhbhum

चाईबासा-चक्रधरपुर NH-75 पर नर्सिंग कॉलेज की बस पर पथराव, छात्रा घायल, जांच जारी

चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 सड़क मार्ग पर सूर्या नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की बस पर शुक्रवार शाम अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में एक छात्रा घायल हो गई, जिसका इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
एनएच-75 पर नर्सिंग कॉलेज की बस पर हमला
एनएच-75 पर नर्सिंग कॉलेज की बस पर हमला
Saurabh Jha|Updated: May 02, 2025, 11:45 PM IST
Share

चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 सड़क मार्ग पर शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सूर्या नर्सिंग कॉलेज की बस पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस हमले में बस में मौजूद एक छात्रा घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार, सूर्या नर्सिंग कॉलेज, चक्रधरपुर की छात्राएं नियमित रूप से चाईबासा सदर अस्पताल में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए जाती हैं. शुक्रवार को भी छात्राएं बस से अस्पताल जा रही थीं, तभी शाम करीब 7 बजे सारदा के पास अचानक पथराव शुरू हो गया. हमले के कारण बस में चीख-पुकार मच गई और चारों ओर हड़कंप फैल गया.

घटना के दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पथराव स्थल से निकालकर आगे बढ़ाया. इसके बाद बस को चाईबासा मुफस्सिल थाना लाया गया, जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से छात्राएं मानसिक रूप से काफी डर गई हैं.

महिलाओं के शिक्षण संस्थान की बस पर पथराव होने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. छात्राओं और अभिभावकों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है. अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला किसी साजिश के तहत तो नहीं किया गया.

चाईबासा मुफस्सिल थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की पहचान के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरी की बहार, चुनाव से पहले 2.75 लाख पदों पर भर्ती की तैयारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}