Gayaji Bridge Collapse: बिहार में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि प्रदेश में पुलों का गिरना आम बात हो गई है. पिछले साल बरसात के दौरान एक के बाद कई पुल ध्वस्त होने की घटनाएं सामने आई थीं. एक बार फिर मानसून के सीजन में यह सिलसिला शुरू हो गया है. गयाजी में हुई तेज बारिश में एक पुल बह गया और उसका मलबा रेलवे ट्रैक के पास जाकर जमा हुआ. बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश से शेरघाटी की मोरहर नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे पलकिया शेरपुर और फतेहपुर आदि को जोड़ने वाली सड़क के बीच बना पुल बह गया.
वहीं भारी बारिश से घाटी में लैंड स्लाइड हुआ. भूस्खलन के दौरान रेलवे ट्रैक पर मलबा गिर गया. जिससे गया-कोडरमा रेलखंड पर रेल यातायात बाधित हो गया. राहत और बचाव कार्य मे जूटे कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से मलबा हटाया. जानकारी के मुताहिक सुबह 6 बजे के करीब रेलवे सेवा शुरू हो सकी. अब अप और डाउन लाइन पर परिचालन शुरू हो गया है. उधर बेगूसराय में एक बार फिर गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ का खतरा लोगों के बीच मंडराने लगा है. जलस्तर बढ़ने के कारण कटाव भी शुरू हो चुका है. एकाएक गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा लोगों को सताने लगा है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इन 20 जिलों में आने वाला है सैलाब! जब गिरेगा ठनका, तब जानिए क्या होगा?
इससे पहले पिछले महीने ही सहरसा जिले में जरा सी बारिश में एक पुराना पुल टूट गया था. यहां पतरघट प्रखंड में एनएच-106 से जुड़ा यह पुल ओवरलोड ट्रैक्टर के गुजरने पर ढ़ह गया था. यह पुल पतरघट प्रखंड क्षेत्र में स्थित था. बताया जा रहा है कि एक ओवरलोड ट्रैक्टर मक्का लेकर इस पुलिया से गुजर रहा था, इसी दौरान पुलिया का एक हिस्सा धरासायी हो गया और ट्रैक्टर भी पुलिया में फंस गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!