trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02707109
Home >>गया

Good News: गया को मिली 205 करोड़ की तीन परियोजनाओं की सौगात, मंत्री जीतन राम मांझी ने दी खुशखबरी

गया जिले को विकास की नई दिशा देने के लिए जीतन राम मांझी ने तीन बड़ी योजनाओं की स्वीकृति की घोषणा की है. इमामगंज-सलईया सड़क का चौड़ीकरण, लावावार बांध और कोठी बीयर पईन निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है.

Advertisement
जीतन राम मांझी ने तीन बड़ी योजनाओं का किया ऐलान
जीतन राम मांझी ने तीन बड़ी योजनाओं का किया ऐलान
Saurabh Jha|Updated: Apr 05, 2025, 10:45 PM IST
Share

एनडीए सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने गृह क्षेत्र गया जिले के लोगों को बड़ी सौगात की जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इमामगंज-सलईया सड़क चौड़ीकरण, लावावार बांध निर्माण और कोठी बीयर पईन निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है. कुल तीनों परियोजनाओं पर करीब 205 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इमामगंज-सलईया सड़क चौड़ीकरण को स्वीकृति
79 करोड़ की लागत से बनने वाली इमामगंज-सलईया सड़क का चौड़ीकरण अब हकीकत बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इस योजना की घोषणा की थी. यह सड़क बिहार और झारखंड को जोड़ती है और इस पर प्रतिदिन 10 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं. चौड़ीकरण के बाद लगभग 2 लाख लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. इससे आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी.

लावावार बियर बांध निर्माण से सिंचाई को मिलेगा बढ़ावा
46 करोड़ रुपये की लागत से लावावार बियर बांध का निर्माण होगा, जिसकी मांग ग्रामीण पिछले पांच वर्षों से कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान ही इसका शिलान्यास किया था. बांध निर्माण से लगभग 450 एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई संभव हो सकेगी. यह परियोजना किसानों के लिए लाभदायक साबित होगी.

कोठी बीयर पईन निर्माण को भी मिली स्वीकृति
करीब 80 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि से कोठी बीयर पईन का निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना भी लंबे समय से लंबित थी. इसके निर्माण से क्षेत्र में जल प्रबंधन और सिंचाई व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा. यह नहर जैसी संरचना जल संरक्षण में सहायक होगी.

इन तीनों योजनाओं के पूरा होने से गया जिला विकास की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ेगा. सड़क सुविधा बेहतर होने से व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी. वहीं, सिंचाई योजनाओं से किसान सशक्त होंगे और कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें- Airports in Bihar: बिहार में 7 नए एयरपोर्ट के लिए 190 करोड़ रुपये मंजूर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}