गया: बिहार के गया ज़िले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप सुषमा देवी के पति रमेश पर लगा है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया. घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, सुषमा देवी अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर कार्यरत थीं, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चालक के रूप में काम करता है. बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे आरोपी ने सुषमा को घर में ही गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे, जो उसी घर के दूसरे कमरे में मौजूद थे. ग्रामीण भी शोर सुनकर वहां इकट्ठा हो गए.
बताया जा रहा है कि सुषमा और रमेश की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी. घटना के बाद आरोपी ने देसी कट्टा मौके पर फेंक दिया और फरार हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गया SSP आनंद कुमार ने बताया कि जांच के लिए नीमचक बथानी SDPO प्रकाश कुमार और SSP अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है. फोरेंसिक टीम और तकनीकी विशेषज्ञ भी मौके पर भेजे गए हैं और जांच जारी है.
इस हत्याकांड ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने इस घटना पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला और उनसे इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा, “राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है- नेता, कार्यकर्ता, पत्रकार, या अधिकारी. मुख्यमंत्री को अब पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.”
इनपुट- जय प्रकाश कुमार और मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!