Gaya News: गया में सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री सह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी की पार्टी के एक युवा कार्यकर्ता का हथियार के साथ रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक चार पहिया वाहन के बोनट पर बैठकर हथियार के साथ रील्स बना रहा है और उस युवक के चारों तरफ कुछ और युवक हम पार्टी के झंडे के साथ चल रहे है. पीछे रील्स में गाना चल रहा है. अइलो जीतन राम मांझी का राज, राज में हम पार्टी सदा रहतो जिंदाबाद, पुलिस और दारोगा हम छोड़ा न बोलतो. यह रील्स अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा युवक बाराचट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं, इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए हमने हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता से जानकारी प्राप्त किया. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने बताया कि जिस वीडियो के बारे में आप बात कर रहे है उस वीडियो के गाने को हमने भी सोशल मीडिया पर देखा है और जो उस रील्स में लड़का है, उससे बात भी किया है. वह लड़का गाना गाने का काम और रील्स बनाने का काम किया करता है और कुछ -कुछ राजनितिक पार्टी का भी गाना निकालता है.
नंदलाल मांझी ने कहा कि जब हम लोगों ने उनसे सम्पर्क कर के पूछा कि तुम इस तरह का हरकत क्यों कर रहे हो? इस तरह के हरकत से पार्टी का नाम खराब होता है. इस तरह से नहीं करना चाहिए, तब उसने कहा कि यह एक फिल्म के शूटिंग का भाग था. इसमें किसी तरह की सत्यता नहीं है. हमलोग फिल्म का शूटिंग कर रहे थे और यह गाने का डिमांड था. वहीं, हथियार असली है या नकली है के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से फिल्म का शूटिंग तो असली और नकली में क्या आप खुद ही समझ सकते है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी का झंडा लेकर इस तरह का हरकत करता है तो उसको संयमित होने की आवश्यकता है. जो लड़का हम पार्टी का झंडा लेकर रील्स बनाया है उसने हमलोगों से अनुमति नहीं लिया था और हमलोगों के संज्ञान में भी नहीं था, जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तब हमने उस लडके से व्यक्तिगत बात किया है. पार्टी का झंडा लेकर इस तरह से करना उचित नहीं है और भविष्य में भी नहीं करें और जो लड़का रील्स में दिख रहा है. वह बाराचट्टी का रहने वाले है और उनका नाम मुकेश कुमार उर्फ़ मुक्कु है.
वहीं, हथियार और हम पार्टी के झंडे के साथ वायरल रील्स पर राजद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि इसी पर तो मांझी जी को संज्ञान लेना चाहिए. मांझी जी अनर्गल बातों को राजनीति में लाने का काम किया करते है. कहते तेज प्रताप जी का मामला हो या अन्य मामला हो वो तुरंत लेकर आते है और आज जब हमने रील्स देखा तब तो मांझी जी को जवाब देना चाहिए. ये आप किस तरह की राजनीति कर रहे है.
यह भी पढ़ें:पत्नी का जीजा से शारीरिक संबंध, पति को लग गई भनक और साढ़ू को मार दी गोली
उन्होंने कहा कि आप की पार्टी का झंडा लेकर और जहां के वह विधायक रह चुके है बाराचट्टी के उस क्षेत्र का हम पार्टी का एक युवा नेता और किस तरह से हथियार लहरा रहा है. ये तो सरकार के लिए सोचने की बात है और इस पर प्रशासन को एक्शन लेने की जरूरत है. ऐसे प्रशासन कहीं हर्ष फायरिंग होती है तो तुरंत संज्ञान में ले लेती है और आज जब सत्ताधारी दल के संरक्षित पार्टी वर्कर और कार्यकर्ता खुलेआम हथियार लहरा रहे हैं और उस पर अभी तक संज्ञान नहीं लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
रिपोर्ट: जय प्रकाश कुमार
यह भी पढ़ें:'वो पागल...', सिंदूर दान के समय दूल्हे का हिला हाथ,दुल्हन ने शादी करने से किया इनकार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!