रविवार दोपहर गयाजी जिले के इमामगंज प्रखंड स्थित लगुराही जलप्रपात में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. यह घटना उस वक्त हुई जब जलप्रपात पर बड़ी संख्या में लोग स्नान व पिकनिक के लिए मौजूद थे. एकाएक पहाड़ों से आया पानी झरने में बाढ़ जैसा दृश्य ले आया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया.
तेज बहाव के कारण वहां मौजूद छह बच्चियां फंस गईं और बहने लगीं. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों और लोगों ने बिना देरी किए साहस दिखाया और सभी बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. समय रहते हुई यह मदद एक बड़ी अनहोनी को टाल गई.
हालांकि इस घटना में एक बच्ची को तेज बहाव के कारण चट्टानों से टकराकर चोट लग गई. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर और सामान्य बताई जा रही है.
घटना के बाद प्रशासन ने एहतियातन लगुराही जलप्रपात में पर्यटकों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह रोक अगले आदेश तक लागू रहेगी. प्रशासन का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में अचानक बारिश के कारण यह बहाव बढ़ा होगा, जिसकी जांच की जा रही है.
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने पर्यटकों से अपील की है कि वे मानसून के मौसम में झरनों और पहाड़ी इलाकों में सावधानी से जाएं. पहाड़ों पर अचानक बारिश के कारण झरनों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं जिससे जान को खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पशु तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, 6 कंटेनरों से 110 पशु बरामद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!