गया:Republic Day 2024: 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्र को कर्तव्य पथ पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. गया शहर के तेल बिगहा मोहल्ले के अनुसूचित जाति टोला की दो महिला सफाईकर्मी को 75वां गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में होने वाले परेड कार्यक्रम में शामिल होंगी. गया की रूपा देवी और आशा देवी का चयन महिला सफाईकर्मी में हुआ है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में इनका चयन हुआ है. जहां जाकर ये दोनों महिला सफाईकर्मी गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होंगी.
गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने इस संबंध में बताया कि गया नगर निगम की दो महिला सफाई मित्रों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. दोनों महिला सफाई मित्र आशा देवी और रूपा देवी गया नगर निगम क्षेत्र के तेल बिगहा अनुसूचित जाति मोहल्ला की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि महिला सफाई मित्रों को नई दिल्ली जाने के लिए पहले हीं तेजस राजधानी का रेल टिकट दे दिया गया था.
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नई दिल्ली राजपथ का निमंत्रण प्राप्त होने पर दोनों महिला सफाई मित्र काफी खुश हैं. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दोनों महिलाओं साथ उनके आश्रित अमित राम और कृष्ण कुमार भी दिल्ली भेजे गए हैं. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलावा आने पर दोनों सफाई मित्र काफी भावुक हो गई और उन्होंने बताया कि उनके जीवन का यह बेहद ही सुखद पल है. हम जैसे छोटे लोगों को ऐसे जगह पर बुलाकर सम्मान देना बहुत बड़ा पल है.