trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02371407
Home >>गया

नोएडा में मजदूरी कराने ले जाए जा रहे 12 बच्चे को आरपीएफ ने कराया मुक्त

Child Labour: नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां 12 बच्चों को फोर्स ने ट्रैफिकिंग कर मुक्त कराया गया है. इन बच्चों को नोएडा स्थित एक कूलर फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था. मुक्त कराए गए सभी बच्चे बिहार के गया जिले के सलैया के रहने वाले हैं.  

Advertisement
नोएडा में मजदूरी कराने ले जाए जा रहे 12 बच्चे को आरपीएफ ने कराया मुक्त
नोएडा में मजदूरी कराने ले जाए जा रहे 12 बच्चे को आरपीएफ ने कराया मुक्त
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 06, 2024, 07:06 PM IST
Share

रांची: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर बड़ी कामयाबी मिली है. फोर्स ने ट्रैफिकिंग कर मजदूरी कराने के लिए ले जाए जा रहे 12 बच्चों को मुक्त कराया है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने इस दौरान एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. मुक्त कराए गए सभी बच्चे बिहार के गया जिले के सलैया के रहने वाले हैं. इन बच्चों की उम्र 10 से 14 साल के बीच है. बताया जा रहा है कि इन बच्चों को गांव का ही एक व्यक्ति नोएडा ले जा रहा था.

पूछताछ के क्रम में पता चला है कि बच्चों को नोएडा स्थित एक कूलर फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था. मुक्त कराए गए बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं, लेकिन उनके माता-पिता को बहला-फुसलाकर अच्छी नौकरी दिलाने का वादा करके इन बच्चों को नोएडा ले जाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: बिहार में बारिश ने बिगाड़ी शहरों की हालत, गोपालगंज के सदर अस्पताल में भरा पानी

गिरफ्तार बाल तस्कर की मानें तो मजदूरी के एवज में सभी बच्चों को हर महीने सात-सात हजार रुपए दिए जाने की बात थी. मंगलवार को आरपीएफ की टीम ने स्टेशन पर गश्त के दौरान इन बच्चों को देखा तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद जब बच्चों से पूछताछ की गई तब मामले का खुलासा हुआ.

इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. मुक्त कराए गए बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपने के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है. बता दें कि झारखंड-बिहार से बच्चों और लड़कियों की ट्रैफिकिंग करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं. इन्हें दिल्ली में चलने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों को सौंप दिया जाता है और इसके बाद उन्हें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के शहरों में बेच दिया जाता है.

इनपुट: आईएएनएस

Read More
{}{}