trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02731777
Home >>JH Gharwha

PM Kisan Yojana: गढ़वा में मिले 1 लाख 35 हजार किसान फर्जी! इनको दिए गए 400 करोड़ से ज्यादा पैसे

PM Kisan Samman Yojana: गढ़वा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी मिली है. फर्जी किसानों को अबतक दिए गए लगभग चार सौ करोड़ से अधिक की राशि. फर्जी किसानों के लिस्ट में थे एक लाख पैंतीस हजार किसान शामिल. जिला प्रशासन ने इन सभी फर्जी किसानों का नाम काट दिया.

Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में भारी गड़बड़ी
Shailendra |Updated: Apr 26, 2025, 03:34 PM IST
Share

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: गढ़वा जिले मे करप्शन किस कदर हावी है, इसकी बानगी पीएम सम्मान निधि योजना में दिखाई दी थी. कैसे इस योजना के तहत करोड़ों रुपए की फर्जी निकासी हुई थी. जब जांच हुई तो पता चला कि एक लाख पैंतीस हजार फर्जी किसान इस योजना का लाभ ले रहे थे. प्रशासन की नींद खुली तो उनके द्वारा इन सभी फर्जी किसानों का नाम काटकर अपनी औपचारिकता पूरी कर ली. 

दरअसल, पीएम मोदी ने साल 2019 में खासतौर पर किसानों के हित में पीएम किसान योजना को जारी किया था. इस योजना के तहत हर 4 महीने पर दो दो हजार रुपये दिए जाते हैं, जिन्हें सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है, यानी प्रत्येक वर्ष 6000 रुपए प्रत्येक किसानों के खाते में दिए जाते हैं.

अब इसका हिसाब लगाया जाए तो एक लाख पैंतीस हजार फर्जी किसान इस लाभ को ले रहे थे, जो लगभग चार सौ करोड़ के आसपास होते हैं. यह फर्जी तरीके लिया गया पैसा है. इस मामले पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है. यहां से फर्जी किसान बनकर यहां के मूलतः किसानों का हक मारा गया है. 

यह भी पढ़ें:झारखंड के खूंटी में है विश्व के सबसे महंगे मियाजाकी आम का बाग, देखिए तस्वीरें

इस मामले पर स्थानीय बीजेपी विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि यहां पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है. दूसरे राज्य के के लोग फर्जी तरीके से गढ़वा मे रजिस्ट्रेशन कराकर करोड़ों रुपए का हेराफेरी किए है. जब इस बात को जिला प्रशासन तक पहुंचाया गया तो आनन फानन में यहां के किसानों का नाम काटकर हटा दिया गया. 

रिपोर्ट: आशीष प्रकाश राजा

यह भी पढ़ें: मोतिहारी वाले इस योजना का ले रहे जमकर फायदा, अब तक खोले गए 72 हजार से ज्यादा अकाउंट

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}