trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02498167
Home >>JH Gharwha

PM Modi Rally: पीएम मोदी गढ़वा से करेंगे झारखंड में चुनावी शंखनाद, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

PM Modi Rally: झारखंड विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री होने वाली है. पीएम मोदी 4 नवंबर को गढ़वा में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement
पीएम मोदी की रैली
पीएम मोदी की रैली
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 02, 2024, 06:56 PM IST
Share

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड के गढ़वा जिले में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे. उनकी रैली को लेकर पार्टी और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. एसपीजी की टीम ने भी सभा स्थल का मुआयना किया है. गढ़वा शहर के विशाल मैदान में पीएम मोदी की सभा 4 नवंबर को होगी. वह लगभग 11.30 बजे पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे तक यहां रुकेंगे. शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है. सभा स्थल से कुछ दूरी पर हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. पूरे सभा स्थल की बल्लियों के सहारे बेरिकेडिंग की जा रही है. एसपीजी की टीम गढ़वा पहुंचकर सभा स्थल की सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. जिले के डीसी, एसपी और एसपीजी ने जिला प्रशासन को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एक टीम बनाकर सभी अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया. गढ़वा के डीसी शेखर जमुवार ने बताया, "पीएम मोदी 4 नवंबर को गढ़वा आएंगे. चुनाव आयोग की शर्त के अनुसार, हम सारी तैयारियां कर रहे हैं. आज एसपीजी की टीम भी आ गई है. सभी बारीकियों पर नजर रखी जा रही है. सभा स्थल की चेकिंग के लिए डॉग स्क्वॉड को भी लाया गया है, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो."

ये भी पढ़ें- Chhath Special Train: छठ के लिए रेलवे की व्यवस्था देख खुश हुए यात्री, बोले- पहले कभी नहीं देखा

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. आगामी 4 नवंबर को उनका प्रदेश में आगमन हो रहा है और उनकी दो चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित हैं. गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे. उनकी कल तीन जनसभाएं भी होनी हैं. भाजपा के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा करने वाले हैं.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}