trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02702041
Home >>JH giridih

पेड़ पर झूलता मिला मां-बेटे का शव, बेटी तालाब में मिली डूबी, 1 साथ 3 लाश मिलने से मचा हड़कंप

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक साथ तीन शव मिलने क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. यहां पर पेड़ पर झूलता हुआ मां - बेटा का शव मिला है. जबकि तालाब में डूबी मिली बेटी की लाश.

Advertisement
गिरिडीह में 3 शव मिले
गिरिडीह में 3 शव मिले
Shailendra |Updated: Apr 01, 2025, 03:06 PM IST
Share

Giridih News: गिरिडीह में एक साथ तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. ये शव एक मां और उसके एक बेटे ओर एक बेटी की है. घटना गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के लोकायनयन पुर थाना क्षेत्र की है. इस घटना में जहां मां सरिता टुडू - 29 वर्ष ओर उसके बेटे सचित हेम्ब्रम -6 वर्ष का शव एक पेड़ पर झूलता हुआ पाया गया है. वहीं, रेणु की पुत्री सरिता हेम्ब्रम 8 वर्ष का शव एक तालाब से मिला है. इस घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फैल गयी है.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही तीनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाबत बताया गया कि तिसरी प्रखंड के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के बारदोनी गांव निवासी चारो हेम्ब्रम कि बीती रात को अपनी पत्नी रेणु टुडू के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद चारो हेंब्रम की तरफ से अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी की गई थी. 

वहीं, 1 अप्रैल, 2025 दिन मंगलवार की सुबह जब बरदोनी गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में एक बच्ची का शव पाया गया तो इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची की पहचान चारो हेंब्रम की पुत्री सरिता हेंब्रम के रूप में की गई. इसी घटना के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पेड़ पर एक मां - बेटे का शव झूलता हुआ पाया गया. एक साथ अलग-अलग इलाके में तीन शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 

यह भी पढ़ें:संचिता बसु ने शेयर किया जिबली वाला लुक, इंटरनेट की दुनिया में मच गई सनसनी!

पेड़ पर झूलता हुआ शव सरिता हेंब्रम की मां-रेणु टुडू और उसके भाई सचित हेंब्रम की थी. घटना के बाद पुलिस हत्या समेत अन्य बिन्दुओं पर गहनता से जांच - पड़ताल में जुट गयी है. लोगों का कहना है की पति - पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद ही चारो हेमब्रम ने अपनी पत्नी ओर बेटे - बेटी की हत्या कर दी होगी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन में जुट गयी है.

रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा

यह भी पढ़ें:'सुते खातिर तरसे भतार…', चांदनी सिंह का पत्नी वाला रोमांस!

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}