Giridih Blast: झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चार्जिंग के दौरान एक बैटरी ब्लास्ट कर गई. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ कि इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक, घटना गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत जलगोड़ा गांव की है. जहां बिजली से बैटरी चार्ज करने के दौरान जोरदार ब्लास्ट हो गया. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया. आनन-फानन में घायल सांझला हेंब्रम को इलाज कराने परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Jehanabad News: कितना 'जहर' भरा होगा उसके मन में कि ऐसी वारदात को अंजाम दिया?
बताया गया कि बैटरी ब्लास्ट होने कारण युवक का हाथ झूलस गया. उसके बाएं हाथ की हथेली पूरी तरह उड़ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल घायल सांझला हेंब्रम की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सुरक्षित इस्तेमाल की चेतावनी दे जा रही है. चार्जिंग के दौरान उचित सुरक्षा उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी तो रोने लगी थीं, अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने पटना विमान हादसे के जख्म कुरेदे
इस घटना के संबंध में घायल को इलाज के लिए लेकर पहुंचे परिजन ने कहा कि चाचा बैटरी चार्ज कर रहे थे. गलत कनेक्शन हो जाने के कारण अचानक बैटरी ब्लास्ट कर गया. जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झूलस गए. इस घटना में उनके बाएं हाथ की हथेली उड़ गई. हादसे के तुरंत बाद अपने चाचा को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) रेफर कर दिया गया.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!