trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02732777
Home >>JH giridih

गिरिडीह में चेन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

Jharkhand News: गिरिडीह पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के शातिर सदस्य अनमोल रजक उर्फ आलोक भगत को पंजाबी मोहल्ले से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
गिरिडीह पुलिस
गिरिडीह पुलिस
Nishant Bharti|Updated: Apr 27, 2025, 03:48 PM IST
Share

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने पिछले कई महीनों से शहर और आसपास के इलाकों में महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ले में अहले सुबह छापेमारी कर अनमोल रजक उर्फ आलोक भगत को उसके घर से फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि गिरिडीह और आसपास के कई प्रखंडों में लगातार महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने की घटनाएं हो रही थीं, जिससे पुलिस के साथ-साथ आम जनता भी परेशान थी.

पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पंजाबी मोहल्ला निवासी अनमोल रजक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अनमोल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में कई अहम जानकारियां दीं. उसने बताया कि एक घटना के बदले उसे 15 से 20 हजार रुपये का कमीशन मिलता था, जिससे लालच में वह गिरोह का हिस्सा बन गया था. पुलिस ने उसके पास से एक पल्सर बाइक भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल स्नेचिंग की घटनाओं में किया जाता था.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले पर शाहनवाज हुसैन का तीखा बयान, कहा- पाकिस्तान को देंगे मुंहतोड़ जवाब

सूत्रों के अनुसार, गिरोह ने पिछले तीन महीनों में दर्जनों महिलाओं से चेन छीनने की वारदातों को अंजाम दिया था. इसमें पुलिस अधिकारियों की पत्नियां, सरकारी कर्मियों की पत्नियां, अधिवक्ताओं और व्यापारियों की पत्नियां भी शामिल थीं.  फिलहाल पुलिस अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस ने औपचारिक रूप से अभी इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार किया है, लेकिन जल्द ही पूरे गिरोह के भंडाफोड़ की संभावना जताई जा रही है.

इनपुट- मृणाल सिन्हा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}