trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02627961
Home >>JH giridih

Giridih News: ट्रक और स्विफ्ट डिजायर की जबरदस्त भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे... हादसे में 5 लोग घायल

Giridih Road Accident News: झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को सामने से ठोकर मार दी है. जानकारी के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के पखच्चे उड़ गए हैं, तो वहीं इस घटना में 5 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Giridih News: ट्रक और स्विफ्ट डिजायर की जबरदस्त भिड़ंत, कार के उड़े परखच्चे... हादसे में 5 लोग घायल
Shubham Raj|Updated: Feb 02, 2025, 12:53 PM IST
Share

Giridih Road Accident News: झारखंड के गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को सामने से ठोकर मार दी है. जानकारी के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के पखच्चे उड़ गए हैं, तो वहीं इस घटना में 5 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. बता दें कि कार में सवार सभी 4 लोग घायल हो गए हैं. साथ ही ट्रक चालक को भी चोट लगने की खबर है.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, कार-ट्रक के बीच भिड़ंत,1 की मौत,8 घायल

दरअसल, बेंगाबाद -गिरिडीह मुख्य मार्ग पर डोमापहाड़ी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रक पेड़ से टकरा गया. वहीं इस घटना में स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए. इस भीषण सड़क हादसे में कार पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अलावा ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद कार सवार सभी लोग कार में फंस गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कार का गेट और शीशा तोड़कर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने मधुबनी साड़ी में पेश किया बजट, जानें इसे बनाने वाली महिला कौन?

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस की टीम भी मौक़े पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया, हालांकि घायलों की स्तिथि गंभीर देखते हुए चिकत्सकों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में अपराध कर झारखंड में लेते थे पनाह, गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Read More
{}{}