trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02733148
Home >>JH giridih

नाइजर की पावर साइट पर हमले के बाद बगोदर के पांच मजदूर लापता, परिजनों का बुरा हाल, विदेश मंत्रालय से कार्रवाई की मांग

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के पांच प्रवासी मजदूर, जो रोजगार के लिए पश्चिम अफ्रीका के नाइजर देश गए थे, अचानक लापता हो गए हैं. नाइजर में हुए एक भीषण हमले के बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisement
नाइजर में लापता हुए बगोदर के पांच मजदूर
नाइजर में लापता हुए बगोदर के पांच मजदूर
Saurabh Jha|Updated: Apr 27, 2025, 09:31 PM IST
Share

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के दोन्दलो और मुंडरो गांव के पांच प्रवासी मजदूर, जो बेहतर रोजगार की तलाश में पश्चिम अफ्रीका के नाइजर देश गए थे, वहां से लापता हो गए हैं. फलजीत महतो, संजय महतो, चंद्रिका महतो, राजू महतो और उत्तम महतो जनवरी 2024 में कल्पतरु (KTPL) कंपनी के माध्यम से नाइजर पहुंचे थे.

जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार की शाम लगभग 3 बजे नाइजर में एक पावर ट्रांसमिशन साइट पर अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया. इस हमले में 12 सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद से वहां कार्यरत बगोदर के इन पांच मजदूरों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने मजदूरों को अगवा कर लिया है.

जैसे ही लापता होने की खबर गांवों तक पहुंची, दोनों गांवों में कोहराम मच गया. परिजन गहरे सदमे में हैं और अपने प्रियजनों की सलामती के लिए लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है और हर कोई प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने सरकार से भी मांग की कि वह तुरंत प्रभावी कदम उठाकर मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे.

लापता मजदूरों के परिजनों ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि वे जल्द से जल्द उच्चस्तरीय प्रयास कर मजदूरों का पता लगाएं. परिजनों ने कहा कि मजदूरों के जीवन को खतरा है और सरकार को तुरंत विदेश मंत्रालय के स्तर पर पहल करनी चाहिए.

गांव के मंदिरों और घरों में लगातार पूजा-पाठ और दुआओं का दौर जारी है. गांव के लोग हर पल किसी अच्छी खबर की उम्मीद में टकटकी लगाए बैठे हैं. सभी चाहते हैं कि मजदूर सुरक्षित घर लौट आएं और गांव में फिर से खुशी लौटे.

लापता मजदूरों के परिवार वालों ने कल्पतरु कंपनी पर भी सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि कंपनी को मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी और अब इस संकट की घड़ी में कंपनी को जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार के साथ मिलकर मजदूरों को वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए.

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से भी त्वरित कार्रवाई करने और विदेश मंत्रालय से संपर्क साधने की मांग की है. सभी चाहते हैं कि इन पांच मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें- घुसपैठ का बेस कैंप बना झारखंड,साहिबगंज के फर्जी आधार कार्ड वाले बांग्लादेशी गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}