गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लुकईया गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि छोटेलाल हांसदा ने अपनी पत्नी मीना हांसदा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. दोनों के रिश्ते में पिछले कुछ सालों से तनाव चल रहा था और मीना हांसदा मायके में ही रह रही थी.
गांव वालों के अनुसार, आठ साल पहले दोनों की शादी हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद ही रिश्ते बिगड़ने लगे. परिजनों ने कई बार सुलह कराने की कोशिश की, परंतु स्थिति नहीं सुधरी. कुछ दिन पहले छोटेलाल हांसदा ससुराल में मिलने आया था, ताकि फिर से रिश्ते सुधार सके. मगर बुधवार की रात किसी छोटी-सी बात पर दोनों में जोरदार झगड़ा हुआ, जिसके बाद छोटेलाल ने चाकू निकालकर पत्नी पर वार कर दिया.
हत्या के बाद छोटेलाल मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी शोर सुनकर मीना के परिजन और ग्रामीण इकट्ठे हो गए. गुस्साए ग्रामीणों ने छोटेलाल को पकड़ लिया और उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में छोटेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किए जा रहे हैं. एक हत्या का और दूसरा ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई में मौत का.
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में शामिल सभी दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि जांच के आधार पर ग्रामीणों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. प्रशासन ने आम जनता से संयम बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- बिहार छोटा नहीं है, कांग्रेस की मानसिकता छोटी है, खड़गे के बयान से NDA को मिला मसाला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!