trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02783967
Home >>JH giridih

गिरिडीह की बेटी ने 3.5 वर्षों में पूरी की IIT इंदौर से PhD, समाज में गर्व और प्रेरणा का संचार

Giridih News: गिरिडीह की कृष्णा नगर निवासी अनुराधा कुमारी ने मात्र 3.5 वर्षों में IIT इंदौर से Machine Learning विषय में PhD पूरी कर समाज को गौरवांवित किया है.

Advertisement
अनुराधा कुमारी
अनुराधा कुमारी
Nishant Bharti|Updated: Jun 02, 2025, 10:41 PM IST
Share

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के कृष्णा नगर की रहने वाली अनुराधा कुमारी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने माता पिता का सिर समाज गर्व से ऊंचा कर दिया है. मनोज कुमार कंधवे की बेची अनुराधा ने केवल 3.5 वर्षों में ही IIT इंदौर से Machine Learning जैसे अत्यंत जटिल और आधुनिक विषय में PhD की उपाधि प्राप्त की है. यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है.

अनुराधा की शैक्षणिक यात्रा शुरू हुई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से, जहां उन्होंने B.Sc. की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने IIT JAM जैसी कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर IIT गुवाहाटी से M.Sc. किया. शिक्षा के प्रति अनुराधा की निष्ठा और समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने GATE और NET जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाएं भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की.

ये भी पढ़ें- दलितों-पिछड़ों पर बढ़ते अत्याचार पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- बिहार में दलालों का है राज

PhD की पढ़ाई के दौरान उन्होंने Machine Learning में शोध कार्य करते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया. अब उनका सपना है कि वे देश के किसी टियर-वन कॉलेज में प्रोफेसर बनकर ज्ञान का प्रसार करें और शिक्षण व शोध के माध्यम से समाज की सेवा करें. अनुराधा की यह उपलब्धि समाज की युवतियों के लिए एक आदर्श और प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने यह सिद्ध किया है कि समर्पण, लगन और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उनके पिता मनोज कुमार कंधवे के साथ-साथ पूरा गिरिडीह जिला आज गर्व का अनुभव कर रहा है.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}