trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02569866
Home >>JH giridih

Giridih News: लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और सामान बरामद

Giridih News: गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के अनुसार बिरनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरमसिया-कोडरमा मुख्य सड़क के पास घुज्जी जंगल में कुछ अपराधी इकट्ठा हो रहे हैं और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Giridih News: लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और सामान बरामद
Giridih News: लूट की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और सामान बरामद
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 22, 2024, 04:12 PM IST
Share

गिरिडीह: गिरिडीह जिले में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी कट्टा, दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की. यह गिरफ्तारी गिरिडीह पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बिरनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरमसिया-कोडरमा मुख्य सड़क के किनारे घुज्जी जंगल के पास कुछ अपराधियों का जमावड़ा है और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही एसपी ने सरिया बगोदर के एसडीपीओ, धनवार थाना प्रभारी, बिरनी थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस टीम को भेजा. जब पुलिस टीम घुज्जी जंगल पहुंची, तो अपराधी पुलिस को देख भागने लगे. पुलिस ने तत्परता से उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में राजधनवार थाना क्षेत्र के लालबाजार निवासी मो. समीर अंसारी, मिराजुद्दीन अंसारी उर्फ राजा, बिरनी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी निवासी फनी भूषण साव, शिबू साव, रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन अपराधियों की तलाशी ली तो उनके पास से दो लोडेड देसी कट्टा, दो मोबाइल फोन, एक बिना नंबर की अपाची बाइक और दो सिम कार्ड बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे एक बड़ी लूट की योजना बना रहे थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और इस बार भी वे एक गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इस सफलता के बाद पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की और कहा कि पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार तत्पर रहेगी. एसपी डॉ. विमल कुमार ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की सतर्कता और समन्वय बढ़ाने की बात कही.

इनपुट - मृणाल सिन्हा

ये भी पढ़िए-  बिहार से निकले और बने OTT के चर्चित सितारा,5 मिनट के रोल के लिए करना पड़ा था संघर्ष

Read More
{}{}