Giridih Rail Accident: झारखंड के गिरिडीह में 31 जुलाई, दिन गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. यहां एक मालगाड़ी पटली से उतर गई है. यह हादसा कोडरमा - कोवाड़ रेलवे लाईन मेन लाईन पर कोवाड़ - सलैया रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 9/10 ब्रीज नंबर 207 के पास हुआ है. घटना गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब की है.
इधर, जैसे ही मालगाडी के बे-पटरी होने की खबर रेलवे विभाग की टीम को मिली तो पूरा विभाग हरकत में आ गया. इसके बाद तुरंत मरम्मत कार्य में जुट गया है. फिलहाल, कोडरमा - कोवाड़ रेलवे लाईन पर ट्रेन का परिचालन बाधित है. रेलवे की टीम सुबह से ही बे-पटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा
यह भी पढ़ें:अपनी ही सरकार पर क्यों बरस पड़े झारखंड के मंत्री, पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़ें: Ranchi: 8वीं की छात्रा के अपहरणकर्ता गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!