गिरिडीह: इंदौर की सोनम रघुवंशी की राह पर चलते हुए गिरिडीह जिले की सोनिया खातून भी प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करने की की साजिश रच रही थी, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के कोल्हा गोलगो की बताई जा रही है. सोनिया खातून ने प्रेमी शब्बीर अंसारी के साथ साजिश रचकर पति इस्लाम अंसारी पर जानलेवा हमला करवाया, लेकिन इंदौर के राजा के उलट इस्लाम अंसारी भाग्यशाली निकला और सोनिया की साजिश फेल हो गई. खास बात यह है कि इंदौर के राज और सोनम की तरह यहां भी सोनिया और शब्बीर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
एसडीपीओ धनंजय राम ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सोनिया इलाज करवाने के लिए अपने पति के साथ धनबाद गई थी. इस दौरान सोनिया अपने प्रेमी के साथ लगातार फोन पर बातचीत करती रही. दोनों की बातचीत में तय हुआ कि कहीं सुनसान जगह पर इस्लाम अंसारी पर हमला करवाई जाए. जैसे ही सोनिया खातून अपने पति इस्लाम अंसारी के साथ कोल्हा गोलगो गांव के पास के एक जंगल के पास पहुंची, घात लगाए प्रेमी शब्बीर अंसारी ने इस्लाम अंसारी पर हमला कर दिया.
इस दौरान, एक अन्य गाड़ी के वहां से गुजरने के कारण उसकी लाइट में चेहरा पहचान में न आए, इस कारण शब्बीर अंसारी वहां से भाग निकला. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल इस्लाम अंसारी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच की और सीडीआर निकाला, तब पता चला कि इस्लाम की हत्या करने की साजिश के पीछे पत्नी सोनिया खातून का हाथ था.
बताया जा रहा है कि इस्लाम अंसारी की पत्नी का उसी गांव के शब्बीर अंसारी के साथ कई दिनों से अवैध संबंध चल रहा था. इस्लाम अंसारी 10 दिन पहले सऊदी अरब से लौटा था. उसके आने से पहले ही सोनिया और शब्बीर ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी. पुलिस के अनुसार, शब्बीर अंसारी के हमले में इस्लाम अंसारी बुरी तरह से जख्मी हो गया था और जान बचाने के क्रम में वह अपने पास बचे सारे पैसे को हमलावर को दे दिया था.
ये भी पढ़ें- लालू यादव के जन्मदिन पर तेज प्रताप ने दिखाया पिता प्रेम, पोस्ट में कही दिल की बात
पुलिस ने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने गए दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना के दौरान प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल, धारदार हसुआ, खून लगा लोहे का पाइप, दोनों का मोबाइल एवं नकदी भी जब्त की गई है. आरोपी सोनिया खातून और शब्बीर अंसारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.
इनपुट- मृणाल सिन्हा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!