trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02682987
Home >>JH giridih

Giridih Violence: रघुबर दास ने पीड़ितों से की मुलाकात, सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास गिरिडीह के घोड़थम्भा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने होली के दिन हुए उपद्रव की घटना के पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने इस घटना को एक सुनियोजित साजिश करार दिया और राज्य सरकार व प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया.

Advertisement
गिरिडीह पहुंचे रघुबर दास
गिरिडीह पहुंचे रघुबर दास
Saurabh Jha|Updated: Mar 16, 2025, 10:03 PM IST
Share

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास देर शाम गिरिडीह जिले के घोड़थम्भा बाजार पहुंचे. उन्होंने होली के दिन हुए उपद्रव की घटना में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की विस्तृत जानकारी ली.  

पत्रकारों से बातचीत में रघुबर दास ने राज्य सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में अब प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है. उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में किसी की हिम्मत नहीं थी कि वह दंगा-फसाद कर सके. उन्होंने कहा कि घोड़थम्भा की घटना एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है और इस पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.  

रघुबर दास ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि जो भी दोषी हो, चाहे वह किसी भी समुदाय से हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ संख्या संतुलन बनाने के लिए 10 हिंदू और 10 मुस्लिम को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाना चाहिए. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह दबाव में काम कर रही है, इसलिए अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.  

घटनास्थल पर रघुबर दास काफी आक्रामक मूड में नजर आए और एसडीएम को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने सवाल किया कि जब मस्जिद से बोतल और पत्थर फेंके जा रहे थे, तो पुलिस प्रशासन क्या कर रही थी? उन्होंने यह भी पूछा कि स्पेशल ब्रांच और थानेदार इस मामले में पहले से सतर्क क्यों नहीं थे? उन्होंने कहा कि आखिर हर बार हिंदुओं के त्योहारों पर ही इस तरह की घटनाएं क्यों होती हैं?  

पूर्व मुख्यमंत्री ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब तक राज्य में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार रहेगी, तब तक हिंदुओं के पर्व-त्योहारों में इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है और अपने वोट बैंक को बचाने के लिए दंगाइयों पर नरमी बरत रही है. रघुबर दास के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भाजपा के कई कार्यकर्ता वहां बड़ी संख्या में एकत्र हो गए. उन्होंने भी राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई.

ये भी पढ़ें- प्रेम विवाह के बाद उत्पीड़न, पति ने पत्नी को ऑर्केस्ट्रा में काम करने का बनाया दबाव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}