गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत तिसरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक महिला कौशल्या देवी और उनके दो साल के पोते रियांश की मौत हो गई. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने गांव-तिसरी मुख्य सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम किए रखा. बताया गया कि तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी गांव की कौशल्या देवी अपने पोते की तबीयत खराब होने की वजह से उसका इलाज करवाने स्थानीय चिकित्सक के पास गई थीं. वहां से घर लौट रही थीं, तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने पहले बिजली के पोल में टक्कर मारी और इसके बाद दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग खड़ा हुआ. स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था.
घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस को रोक दिया. उन्होंने गांव-तिसरी सड़क को जाम कर दिया. वे मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि इलाके में ज्यादा ट्रैक्टर और मालवाहक चलाने वालों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है. वे दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के चालक की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे. करीब तीन घंटे तक जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में भीषण गर्मी से परेशान लोग, प्रशासन से ठंडे पानी की व्यवस्था की मांग
बाद में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. रविवार को लातेहार जिले के नेतरहाट में इसी तरह के एक हादसे में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल डाला था, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेतरहाट-महुआडांड़ सड़क को करीब तीन घंटे तक जाम किए रखा था.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!