trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02663714
Home >>JH giridih

एक शहर ऐसा जहां बिकती है बेटियां! गिरिडीह में मानव तस्करी का पर्दाफाश

Giridih Human Trafficking: गिरिडीह पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो गरीब लड़कियों को दूसरे राज्यों में बेचते थे.

Advertisement
Human trafficking exposed in Giridih four smugglers arrested including a woman
Human trafficking exposed in Giridih four smugglers arrested including a woman
Saurabh Jha|Updated: Feb 27, 2025, 10:26 PM IST
Share

झारखंड के गिरिडीह में इंसानियत को शर्मसार करने वाला खुलासा हुआ है. यहां बेटियों के सपनों और मासूम जिंदगियों की कीमत लगा दी जाती थी 50 हजार से 1 लाख रुपये! गरीबी और लाचारी का फायदा उठाकर मानव तस्करी का गंदा खेल खेला जा रहा था, जहां मासूम बेटियों को झांसा देकर उनके बचपन और इज्जत का सौदा किया जाता था. लेकिन अब, गिरिडीह पुलिस ने इस घिनौने खेल में शामिल एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इंसाफ की लौ जलाई है. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही एक महिला को भी सकुशल बचा लिया गया, जो राजस्थान में बेचे जाने वाली थी. यह कोई साधारण मामला नहीं, बल्कि इंसानियत पर लगा एक बदनुमा दाग है, जिसे मिटाने की जरूरत है. पुलिस की कार्रवाई ने कई और मासूमों को बचाने की उम्मीद जगा दी है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की छापेमारी
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को सूचना मिली थी कि जिले में मानव तस्करी का एक संगठित गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह गिरिडीह और कोडरमा जिले की गरीब लड़कियों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में बेच देता था. सूचना के आधार पर एसपी ने खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू की और जमुआ थाना क्षेत्र से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

बेटियों को देह व्यापार में धकेलता था गिरोह
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुशीला देवी, विनोद कुमार, सुनील यादव उर्फ पिंटू और बबलू प्रसाद शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में इन आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि वे गरीब और असहाय लड़कियों को शादी या नौकरी का झांसा देकर राजस्थान और अन्य राज्यों में बेच देते थे. इसके बदले उन्हें प्रत्येक लड़की के लिए 50 हजार से 1 लाख रुपये तक मिलते थे. इस दौरान उन्हें देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया जाता था.

मानव तस्करी का नेटवर्क हुआ उजागर
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को इस गिरोह के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिली. अब पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही, पहले बेची गई लड़कियों को सकुशल वापस लाने की भी योजना बनाई जा रही है.

पुलिस की अपील - सतर्क रहें, तुरंत दें सूचना
पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमारी टीम इस घिनौने अपराध में शामिल सभी लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर फूंकेंगे बिहार में बदलाव का बिगुल, गांधी मैदान में बड़ी रैली का ऐलान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}