Giridih Murder Case: गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र के बादीडीह-नावाडीह गांव निवासी अरविंद यादव के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है. इस हत्याकांड के पीछे का कारण अवैध सम्बन्ध बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोपी कमलेश यादव ओर मृतक आनंद यादव दोनों आपस में चचेरे भाई थे. एक ओर जंहा आनंद हजारीबाग में रहकर पढ़ाई करता था, तो हत्यारोपी कमलेश यादव नोएडा में रहकर काम करता था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कमलेश के नोएडा में काम करने के दौरान उसकी पत्नी से आनंद की करीबी बढ़ गयी. दोनों के बीच नजदीकी इस कदर बढ़ गयी की दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गया. इसकी भनक कमलेश को लग गयी.
कमलेश ने गिरिडीह आकर रची हत्या की पूरी साजिश
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कमलेश ओर आनंद के बीच इस विवाद को लेकर थोड़ी कहासुनी भी हुई थी, लेकिन 12 जुलाई को कमलेश में आनंद की हत्या करने की पूरी साजिश रच डाली, फिर आंनद को बहला - फुसला कर अपने साथ जंगल की ओर ले गया. जंगल में जाने के बाद कमलेश ने आंनद को शराब पिलाने कोशिश की. मगर, आंनद शराब पीने से मना कर दिया. काफी देर के बाद कमलेश ने आंनद को शराब पिला दिया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में डॉक्टरों की कमी, सैकड़ों पद खाली, क्यों नहीं मिल रहे योग्य उम्मीदवार?
नशे की हालत में कमलेश ने उसे सिगरेट भी पिला दिया ओर जब आनंद को पूरा नशा आ गया तो कमलेश ने चाकू निकाल कर सबसे पहले आंनद के सीने पर वार कर दिया. इसके बाद फिर उसके सिर को काट कर धड़ से अलग कर दिया. सिर को धर से अलग करने के बाद कमलेश ने सिर को जंगल में फेंक दिया.
हालांकि, पुलिस को अभी तक आनंद का सिर नहीं मिल पाया है, पुलिस की अलग - अलग टीम सिर को खोजने में जुट गयी है. पुलिस को ऐसा लग रहा है कि आंनद के सिर को किसी जंगली जानवर ले गया होगा. फिलहाल, पुलिस सिर की तलाश में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा
यह भी पढ़ें:धड़ मिला...सिर गायब, गर्दन काटकर युवक की हत्या, गिरिडीह में सनसनी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!