trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02579228
Home >>JH giridih

झारखंड में BJP की लुटिया डुबोने वाले जयराम महतो की दादी बेंच रहीं सब्जी! Photo वायरल

Mla Jairam Mahto: डुमरी विधायक जयराम महतो की दादी झुमरी देवी तोपचांची प्रखंड के बुधनी हटिया में अक्सर सब्जी बेचने जाती हैं. एक बार ऐसा ही करते हुए किसी ने उनकी फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
झारखंड में BJP की लुटिया डुबोने वाले जयराम महतो की दादी बेंच रहीं सब्जी! Photo वायरल
झारखंड में BJP की लुटिया डुबोने वाले जयराम महतो की दादी बेंच रहीं सब्जी! Photo वायरल
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Dec 29, 2024, 12:03 PM IST
Share

गिरिडीह : झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने जयराम महतो अपनी सादगी और आम जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं. उनका परिवार भी उन्हीं की तरह सामान्य और सादगीपूर्ण जीवन जीता है. हाल ही में विधायक की 90 वर्षीय दादी झुमरी देवी सुर्खियों में आ गईं, जब उनका सब्जी बेचते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दरअसल, झुमरी देवी तोपचांची प्रखंड के बुधनी हटिया में सब्जियां बेचने गई थीं. किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. तस्वीर ने तेजी से ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि एक विधायक की दादी का इस तरह सब्जी बेचने जाना अद्भुत बात मानी गई.

जानकारी के अनुसार विधायक जयराम महतो का आवास तोपचांची प्रखंड के मानटाड़ गांव में है. उनका घर सादगी से भरा हुआ है, जहां खेती-बाड़ी और घरेलू कामकाज का माहौल है. उनकी दादी आज भी घर के कामों में सक्रिय हैं. वह खेतों में सब्जियां तोड़ती हैं और खलिहान की देखभाल करती हैं. उनका कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी काम करना उन्हें खुशी देता है. झुमरी देवी ने बताया कि सब्जियां खराब हो रही थीं, इसलिए उन्होंने उन्हें बेचने का सोचा. बाजार में सब्जी का अच्छा दाम मिल जाता है, जबकि घर के आसपास लोग कम दाम पर सब्जी मांगते हैं. इस बार वह लंबे समय बाद बाजार गई थीं, लेकिन किसी ने तस्वीर खींच ली. फोटो वायरल होने के बाद, झुमरी देवी ने अपनी सादगी से कहा कि वह अब बाजार नहीं जाएंगी क्योंकि लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि यह बात उनके पोते जयराम को न बताई जाए.

विधायक के भाई अजित महतो ने कहा कि दादी पहले भी सब्जी बेचने जाया करती थीं. यह उनकी आदत है और इसे विधायक बनने के बाद भी बदलना आसान नहीं है. जयराम महतो की दादी चाहती हैं कि उनका पोता जल्दी शादी कर ले. वह इस खुशी को अपनी आंखों से देखना चाहती हैं. साथ ही जयराम महतो का परिवार झारखंड के लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है, जो दिखाता है कि राजनीति में सादगी और सेवा भावना के साथ रहना भी संभव है. उनकी दादी की कहानी आज पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा

ये भी पढ़िए-  'नीतीश कुमार के साथ आने का मतलब..', पाला बदलने की अफवाहों के बीच तेजस्वी का दो टूक

Read More
{}{}