trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02623297
Home >>JH giridih

गिरिडीह में खत्म होगा लाल आतंक! 15 लाख के इनामी नक्सली के घर पहुंची पुलिस, फिर...

Giridih Latest News: 15 लाख के इनामी नक्सली साहेबराम मांझी के गांव पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस की टीम ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही गांव में कैम्प लगाकर लोगों के बीच सामाग्री बांटी.

Advertisement
गिरिडीह में खत्म होगा लाल आतंक!
गिरिडीह में खत्म होगा लाल आतंक!
Shailendra |Updated: Jan 30, 2025, 10:13 AM IST
Share

Giridih News: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की तरफ से लगातार गिरिडीह से नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की टीम इनामी नक्सलियों के गांव पहुंच कर गांव में कैम्प लगाकर लोगों के बीच जरूरत की सामाग्रियों का वितरण कर रही है और इनामी नक्सलियों के परिजनों से मिलकर नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए प्रेरित कर रही है. इसके अलावे गिरिडीह पुलिस लाल आतंक के खात्मे के लिए लगातार अभियान चला रही है पुलिस और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर कई नक्सलियों को धर दबोचा है. 

एएसपी सुरजीत कुमार ने कहा कि इनामी नक्सलियों के घर पहुंच कर उनके परिजनों को आत्मसमर्पण नीति के बारे में भी बता रही है. उन्हें आत्मसमर्पण करवाने के लिए प्रेरित भी कर रही है. पुलिस और सीआरपीएफ लगातार सिविक एक्शन प्लान पब्लिक पुलिसिंग समेत कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है. 

इसी कड़ी में पुलिस की टीम इनामी 15 लाख के इनामी नक्सली साहेब राम मांझी के घर एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन के कमांडेंट एसडी त्रिपाठी पहुंचे. अधिकारियों ने साहेबराम मांझी के परिजनों को सरकार की आत्मसर्पण नीति के बारे में बताया. उन्हें सरेंडर करने और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की. 

पुलिस नक्सलियों के परिजनों को बताया कि साहेबराम मांझी के आत्मसमर्पण करने से उन्हें इनाम की 15 लाख की राशि 4 डीसमिल जमीन सहित अन्य लाभ मिलेंगे. वहीं, नक्सल प्रभावित गांव करंदो में सीआरपीएफ 154 बटालियन की तरफ से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. 

यह भी पढ़ें:रोमांटिक...जोशीला...शानदार परफॉर्मेंस! 'छू के छोड़ देला' में छा गए खेसारी और रक्षा

इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के कमांडेंट एसडी त्रिपाठी, द्वितीय कमान अधिकारी डीएस भाटी और एएसपी अभियान सुरजीत कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान खेलकूद सामग्री, घरेलू सामान, शिक्षण सामग्री आदि का वितरण किया गया. साथ ही, मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया और सीआरपीएफ के चिकित्सकों द्वारा जरूरत के अनुसार दवाइयां दी गईं.

रिपोर्ट: मृणाल सिन्हा

यह भी पढ़ें:क्वीन शालिनी को 'गोदी मे लेके' गोद रहे पवन सिंह! एक्ट्रेस ने किया मना, मच गया धमाल

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}