Giridih Ram Navami News: झारखंड के गिरिडीह में हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी की धूम देखी जा रही है. आज यानी 6 अप्रैल 2025 (दिन- रविवार) को पूरे जिले में आस्था के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वजा लहराया गया, तो कई जगहों पर शोभायात्रा भी निकाली गई. वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. मान्यताओं के अनुसार, असुरों के राजा रावण का संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सांतवा अवतार लिया था. चैत्र मास की नवमीं को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था.
यह भी पढ़ें: बैंकॉक और थाईलैंड के फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी का दरबार, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म दिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है. रामनवमी के अवसर पर शहर के कई अखाड़ों की कमिटयों की आरे से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जुलूस में शामिल घोड़ा व झांकी लोगों के आकर्षक का केन्द्र बना रहा. जय श्रीराम के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे के धुनों पर थिरकते रहे. वहीं पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन रहा. वहीं श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीरी पताके फहराए. शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर, मोहलीचुंआ, हुट्टी बाजार, हनुमानगढ़, अरगाघाट, सिहोडीह, पपरवाटांड़, बनियाडीह हनुमान मंदिर, शास्त्री नगर, न्यू बरगंडा, बरगंङा, बरमसिया, पचंबा, अलकापुरी के अलावे बसहा बाबा समाधि स्थल समेत अन्य मंदिरों में महावीरी पताका फहराए गए व पूजा-अर्चना की गई.
वहीं शहर के बड़ा चौक में विभिन्न अखाङा कमिटियों की ओर एक से बढ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. इधर रामनवमी के मौक़े पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कुंटुंब प्रबोधन की टीम में शामिल बालिकाओं की टोली के द्वारा शहर के बड़ा चौक व टावर चौक पर एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन दिखाया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर शहर के बड़ा चौक पर डीसी नमन प्रियेश, एसपी डॉ. बिमल कुमार, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसडीएम विस्पुते श्रीकांत समेत तमाम अधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात है. जो ड्रॉन कैमरे और सीसीटीवी के जरिए भीड़ पर नजर बनाये हुए है.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!