Giridih News: झारखंड के गिरिडीह-देवघर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मधवा टोल टैक्स के समीप बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि सभी लोग नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बेंगाबाद के महुआर गांव गए थे.
यह भी पढ़ें: 6 जुलाई तक झारखंडवासियों को नहीं मिलेगी राहत, भारी बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
मृतकों में पिता-पुत्र समेत तीन लोग
हादसे में जिनकी मौत हुई, उनमें लीलो तुरी, छोटू तुरी और राजन तुरी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, छोटू तुरी और राजन तुरी पिता-पुत्र थे. घटना के बाद घायलों को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अषाढ़ी पूजा से लौटते समय हुआ हादसा
मिला जानकारी के अनुसार, सभी लोग नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बेंगाबाद के महुआर गांव गए थे. वहां लीलो तुरी की भतीजी के घर अषाढ़ी पूजा के अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे. पूजा समाप्त होने के बाद सभी रात में कार से लौट रहे थे, तभी मधवा टोल टैक्स के पास यह भीषण हादसा हो गया.
कार के उड़े परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. आस-पास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. मृतकों के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, सदर अस्पताल में कोहराम मच गया और माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाई जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.
इनपुट- मृणाल सिन्हा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!