trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02812078
Home >>JH Godda

Jharkhand: ये कैसी व्यवस्था? पेट में सरिया घुसा, 3 घंटे तक एंबुलेंस नहीं मिली तो 13 साल की मासूम ने तड़पकर तोड़ा दम

गोड्डा जिले में एक दर्दनाक घटना ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. 13 साल की बच्ची पेट में सरिया घुसने के बाद एंबुलेंस के लिए 108 पर बार-बार कॉल किए जाने के बावजूद तीन घंटे इंतजार में तड़पती रही, पर एंबुलेंस नहीं आई.

Advertisement
गोड्डा में एंबुलेंस न मिलने से मासूम की मौत
गोड्डा में एंबुलेंस न मिलने से मासूम की मौत
Saurabh Jha|Updated: Jun 22, 2025, 11:31 PM IST
Share

गोड्डा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मदन चौकी गांव की 13 साल की बच्ची, जो छत पर खेलते हुए गिर पड़ी, पेट में सरिया घुसने से गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया.

गोड्डा सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने उसे रांची के रिम्स रेफर किया. परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची. आश्वासन मिलता रहा, पर एंबुलेंस नहीं आई. थके-हारे परिजन ने निजी वाहन से 400 किलोमीटर दूर रांची ले जाने की कोशिश की.

गोड्डा से करीब 150 किलोमीटर दूर जामताड़ा पहुंचते-पहुंचते मासूम ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत से माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं इस घटना ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है. गोड्डा जिला प्रशासन इस मामले पर चुप है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने इस घटना पर सवाल खड़े किए हैं और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा बताई है.

बताया जा रहा है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी अस्पतालों में कैमरे ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है ताकि अव्यवस्था जनता के सामने न आए. इस घटना से एक बार फिर राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में मतदाता सूची अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग घर-घर जाकर करेगा जांच

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}