गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के गैंगरेप की घटना सामने आई है. रविवार को जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में इसकी एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस एक्शन में आई और घटना में शामिल दस में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपितों में सिकंदर मरांडी, पलूशन टुडू, राजेश टुडू, जितेंद्र हांसदा, सुरेंद्र मुर्मू, धुना मरांडी एवं दो अन्य शामिल हैं। सभी आरोपी आदिवासी समाज के हैं. बताया गया कि सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की 6 जून को जोलो गांव में अपनी बुआ के घर एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने गई थी.
समारोह के दौरान रात में वह शौच के लिए खेत की तरफ गई तो दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और एक मकान में ले जाकर कमरे में बंद कर दिया. उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया गया और इसके बाद 10 युवकों ने बारी-बारी से उसका बलात्कार किया। पीड़िता सुबह किसी तरह उनके चंगुल से छुटकर बदहवास हाल में लौटी. इस घटना की जानकारी फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई. आदिवासी समाज के कुछ लोगों ने मामले को दबाने के उद्देश्य से 7 जून को गांव में एक पंचायत बुलाई. इसमें पीड़िता के परिवार वालों को समाज की इज्जत की दुहाई देकर मुंह बंद रखने की हिदायत दी गई, लेकिन परिजनों ने मामले को पुलिस के पास ले जाने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी पर निशाना, नीतीश की तारीफ और दरभंगा लाठीचार्ज पर दुखी दिखे नित्यानंद राय
रविवार को पीड़िता के परिवार के लोग सुंदरपहाड़ी थाना पहुंचे और दस आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि शिकायत दर्ज होते ही पुलिस टीम ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी की. सभी आरोपी सिंदरी गांव के रहने वाले हैं. आठ आरोपियों को पकड़ लिया गया है. दो आरोपी भाग गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
इनपुट- आईएएनएस
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!