नई दिल्ली: भाजपा सांसद सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि भारत में 5 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी लड़कियां शादी करके रह रही हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए निशिकांत दुबे ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि इन लड़कियों को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है. इन विवाहिताओं को आंतरिक दुश्मन बताते हुए निशिकांत दुबे ने इनसे निपटने की बात कही.
READ ALSO: पैतृक सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं ओसामा साहेब, हिना शहाब का ऐलान
निशिकांत दुबे ने लिखा, "पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया, लगभग 5 लाख से अधिक पाकिस्तानी लड़कियां भारत में शादी करके रह रही हैं. आज तक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है. अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे है?"
दरअसल, निशिकांत दुबे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कई कड़े कदम उठाए हैं.
READ ALSO: RJD के जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारेबाजी की जांच शुरू, हो सकती है इतनी सजा
निशिकांत दुबे पहलगाम आंतकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर हमलावर हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने कश्मीर का हमारा जो हिस्सा लिया है, उसे तो हम वापस लेंगे ही, इसके अलावा पाकिस्तान को खंडित कर बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और पंजाब नामक अलग-अलग देश बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कर दिखाएंगे. यह बात मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं. अगर पाकिस्तान इस साल के बाद कई खंडों में नहीं बंटा तो आप यह कहने को स्वतंत्र होंगे कि भाजपा वाले झूठे आश्वासन देते हैं."
-आईएएनएस