trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02817952
Home >>JH Godda

सांसद निशिकांत दुबे की कोशिश और गोड्डा को मिल गई नई ट्रेन, अब सुहाना होगा झारखंडियों का सफर

Jharkhand New Train: केंद्र सरकार की तरफ से झारखंड को एक और ट्रेन की सौगात मिली है. यह ट्रेन गोड्डा स्टेशन से चलेगी. इसकी जानकारी सांसद निशिकांत दुबे ने खुद दी.

Advertisement
सांसद निशिकांत दुबे की कोशिश और गोड्डा को मिल गई नई ट्रेन (File Photo)
सांसद निशिकांत दुबे की कोशिश और गोड्डा को मिल गई नई ट्रेन (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 27, 2025, 11:06 AM IST
Share

Godda New Train: सांसद निशिकांत दुबे की कोशिश की वजह से गोड्डा को एक और ट्रेन की सौगात केंद्र सरकार की तरफ से मिली है. यह ट्रेन झारखंड के गोड्डा से बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए राजस्थान तक जाएगी. रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन की मंजूरी दे दी है. इसकी जानकारी निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और इसके बार में बताया.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी और रेल मंत्री का धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो ट्रेन दिया, वह गोड्डा से मंगलवार से खुलेगी, नवादा, गया, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली, गुरुग्राम होते हुए अजमेर पहुंचेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस तोहफे के लिए आभार.

वहीं, रेल बोर्ड कोचिंग के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने भी इस नई ट्रेन की जानकारी पत्र के जरिए दी. साथ ही उन्होंने 26 जून को जारी पत्र में इस नई ट्रेन का समय सारिणी भी जारी किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. पत्र के अनुसार, 19603 नम्बर की दुराई अजमेर- गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन हर रविवार की शाम 3 बजकर 30 मिनट पर अजमेर से चलेगी. इसके बाद अगले दिन सोमवार को रात के 10 बजकर 20 मिनट पर झारखंड के गोड्डा पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें:ये लो एक और चाची-भतीजे ने रचा ली शादी, तीन बच्चों की मां है महिला

वहीं, 19604 नंबर की यह साप्ताहिक ट्रेन गोड्डा, देवघर, जसीडीह, झाझा, किउल, शेखपुरा नवादा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर टुंडला, दिल्ली, गुरूग्राम ,रेवारी, के रास्ते राजस्थान के दुराई अजमेर तक जाएगी. हर मंगलवार को 19604 गोड्डा-दुराई अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5 बजे गोड्डा से चलेगी. इसके बाद अगले दिन बुधवार की शाम 17 बजकर 20 मिनट राजस्थान के दुराई अजमेर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:सास और दामाद की आ गई एक और लव स्टोरी, पत्नी ने विरोध किया तो...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}