trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02515719
Home >>JH Godda

Rahul Gandhi: गोड्डा में फंसा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, ATC नहीं दे रहा कलियरनेंस

Rahul Gandhi Helicopter Stuck: राहुल गांधी के साथ उनके पार्टी के अन्य नेता भी थे, जिनका गोड्डा में जनसभा में जाने का प्लान था, लेकिन हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने की वजह से उनका कार्यक्रम प्रभावित हो गया. हेलीकॉप्टर गोड्डा पहुंचने से पहले ही फंस गया, जिससे राहुल गांधी का समय खराब हो गया.

Advertisement
Rahul Gandhi: गोड्डा में फंसा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, ATC नहीं दे रहा कलियरनेंस
Rahul Gandhi: गोड्डा में फंसा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, ATC नहीं दे रहा कलियरनेंस
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 15, 2024, 02:46 PM IST
Share

गोड्डा : गोड्डा में राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर फंस गया और उन्हें वहां की एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) से क्लीयरेंस नहीं मिल रहा था. यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी गोड्डा में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे. राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर जैसे ही गोड्डा के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाला था, एटीएस ने इसे रोक दिया और उसे क्लीयरेंस देने में देरी हो गई. इससे राहुल गांधी को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा.

राहुल गांधी के साथ उनके पार्टी के अन्य नेता भी थे, जिनकी योजना थी कि वे जनसभा के लिए गोड्डा पहुंचें. लेकिन हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस न मिलने के कारण यह कार्यक्रम प्रभावित हुआ. राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर गोड्डा पहुंचने से पहले ही इस प्रक्रिया में फंस गया, जिससे उनका समय बर्बाद हो गया. अधिकारियों का कहना था कि सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दी जा रही थी और इसके लिए कुछ अतिरिक्त जांच की जरूरत थी.

हालांकि, इस पूरी घटना के दौरान राहुल गांधी ने धैर्य बनाए रखा और खुद को शांत रखते हुए अधिकारियों के साथ मिलकर समस्या का हल निकालने की कोशिश की. थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर को गोड्डा जाने की अनुमति मिल गई और राहुल गांधी ने अपनी यात्रा को जारी रखा. इस घटना ने राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है, क्योंकि यह घटना चुनावी प्रचार के समय हुई, जब नेताओं को समय पर जनसभाओं में पहुंचने की पूरी कोशिश होती है. हालांकि, राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं आई और वे अंततः अपने कार्यक्रम में शामिल हो पाए.

ये भी पढ़िए-  PM Modi ने किया बिरसा मुंडा को नमन, जनजातीय गौरव दिवस पर दी शुभकामनाएं

Read More
{}{}