झारखंड के गोड्डा जिले के सैदापुर गांव में एक मजदूर परिवार के लिए बीती रात कभी न भूलने वाली बन गई. परिवार के दो मासूम बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई. मां प्रियंका कुमारी ने बताया कि 6 वर्षीय आदित्य और उसकी बहन रात में खाना खाकर अलग-अलग जगह सोए थे, तभी किसी समय जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया.
बच्चों के बीमार होने पर परिवार पहले झाड़-फूंक के लिए गांव के ओझा के पास गया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद बच्चों को गोड्डा सदर अस्पताल लाया गया. जहां छोटे बेटे आदित्य की रात में ही मौत हो गई. बहन को गंभीर हालत में इलाज दिया गया और भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बच्ची की भी सदर अस्पताल में ही मौत हो गई.
हीरालाल राउत मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार चलाते हैं. चार बच्चों में से दो की एक साथ मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है. मां प्रियंका बेसुध है और घर का माहौल मातम में डूबा हुआ है. गांव वालों का कहना है कि यह घटना पूरे इलाके के लिए बेहद दुखद है और लोगों की आंखें नम हो गईं.
घटना की जानकारी सामने आने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पीड़ित परिवार के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें- गोपाल खेमका हत्याकांड पर सरकार सख्त, डिप्टी सीएम पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!