Gopalganj News: गोपालगंज में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब शादी समारोह में आर्केस्ट्रा देखने गये लड़कों ने एक युवक को तेजाब से नहला दिया. तेजाब के वजह से युवक का चेहरा और शरीर बुरी तरह झुलस गया. जिससे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
घटना बीते 29 अप्रैल, 2025 मंगलवार की देर रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा गांव की है. तेजाब से झुलसे युवक का नाम कमलेश मांझी है. यह सपहा गांव निवासी बृजभान मांझी का पुत्र है.
बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के सपहा गांव में बारात आयी हुई थी. इस शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. उसी गांव के कमलेश मांझी अपने घर से आर्केस्ट्रा का नाच देखने के लिए गया, जहां किसी बात को लेकर वहां पर मौजूद कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया. इस दौरान कुछ लड़कों ने कमलेश मांझी को तेजाब से नहला दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया.
यह भी पढ़ें:8 होमगार्ड जवान बर्खास्त, 14 सेवानिवृत, इस तरह से रचा था फर्जीवाड़ा का खेल
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक के ऊपर तेजाब फेंका गया है. घायल युवक गोरखपुर रेफर है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत भी नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: मदेश तिवारी
यह भी पढ़ें:Bhojpuri Old Song: 'कबाड़ी वाला आशिक', जैसे पहुंचा घर के बाहर मांगने लगा चुम्मा!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!