Amit Shah Gopalganj Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनावी चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोपालगंज से बिगुल फूंक दिया. उन्होंने गोपालगंज पुलिस लाइन के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में अमित शाह ने राजद अध्यक्ष लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. शाह ने RJD और कांग्रेस पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाया. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि लालू ने अपनी बेटी को राज्यसभा में, पत्नी राबड़ी देवी को सदन में और अपने भाई और साले को भी राजनीति में सेट किया, लेकिन बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया. बिहार के युवाओं को नरेंद्र मोदी ने रोजगार दिया. इस दौरान शाह ने बिहार की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि अगर NDA की सरकार बनती है, तो पांच साल में बिहार को बाढ़ से मुक्त कर दिया जाएगा.
लालू यादव की धरती से अमित शाह ने कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव होना है और बिहार को ये तय करना है कि लालू-राबड़ी के जंगल राज की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश जी के विकास के रास्ते पर जाना है. शाह ने एनडीए कार्यकर्ताओं को विजय का संकल्प दिलाते हुए कहा कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की ही होगी. चुनाव से पहले गोपालगंज में अमित शाह की जनसभा कई मायनों में खास मानी जा रही है. सारण और चंपारण की 45 सीटों पर एनडीए की नजर में रही.
ये भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025: पहले लालू, फिर राबड़ी और अब पप्पू यादव ने दिया CM नीतीश को ऑफर
राजनीति के जानकार बताते हैं कि गोपालगंज, सीवान, छपरा, मोतिहारी और बेतिया जैसे जिलों में 45 से अधिक महत्वपूर्ण सीटें हैं. इन क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ को मजबूत करने के लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. गोपालगंज, जो सारण और चंपारण के सीमावर्ती जिले के रूप में अहम है, यहां 6 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से चार सीटों पर एनडीए का कब्जा है, जबकि पहले ये छह सीटें एनडीए के खाते में गई थीं. बीजेपी का लक्ष्य इन सभी छह सीटों पर विजय प्राप्त करना है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!