trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02791500
Home >>BH Gopalganj

AI से बनाई पहलगाम हमले में शहीद की पत्नी का अश्लील वीडियो, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Bihar News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का एआई से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में बिहार के गोपालगंज से दो साइबर अपराधी मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
शहीद की पत्नी का अश्लील वीडियो
शहीद की पत्नी का अश्लील वीडियो
Nishant Bharti|Updated: Jun 07, 2025, 10:08 PM IST
Share

गोपालगंज: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का एआई के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बिहार और हरियाणा पुलिस ने शनिवार को गोपालगंज से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का दुरुपयोग करते हुए शहीद नौसेना के अधिकारी की पत्नी का अश्लील वीडियो तैयार कर उसे 'एसएस रियल प्वाइंट' नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.

हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस की मदद से दो आरोपियों को मांझा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी के रूप में हुई है, जो मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के निवासी हैं. बताया गया कि हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी जांच में वीडियो का स्रोत और लोकेशन ट्रेस करते हुए दोनों आरोपियों की पहचान की गई.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को बनाया भगवान और शुरू कर दी NH-77 पर पूजा, राजद समर्थक की नौटंकी

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया गया और फिर हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उन्होंने कई और लोगों को टारगेट कर इस तरह के वीडियो बनाए हैं. पुलिस इन साइबर आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हरियाणा पुलिस अपने साथ गुरुग्राम ले गई। बताया जाता है कि अब आगे की पूरी कानूनी कार्रवाई हरियाणा में होगी.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}