trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02671399
Home >>BH Gopalganj

‘हिन्दू न कटे हिन्दू न बटे, बुद्ध की धरती पर औरंगजेब की चर्चा क्यों’ बिहार से बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान

बागेश्वर धाम बालाजी सरकार धीरेंद्र किशोर शास्त्री आज गोपालगंज पहुंचे. जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया. धीरेंद्र किशोर शास्त्री आज से 10 मार्च तक रामजानकी मंदिर रामनगर रहेंगे और हनुमत कथा कहेंगे. इस बीच दिव्य दरबार लगेगा और पर्चा भी निकला जाएगा. आज गुरुवार शाम धीरेंद्र किशोर भोरे पहुंचे.

Advertisement
बागेश्वर धाम
बागेश्वर धाम
Nishant Bharti|Updated: Mar 06, 2025, 04:09 PM IST
Share

गोपालगंज: बागेश्वर धाम बालाजी सरकार धीरेंद्र किशोर शास्त्री आज गोपालगंज पहुंचे. जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया. धीरेंद्र किशोर शास्त्री आज से 10 मार्च तक रामजानकी मंदिर रामनगर रहेंगे और हनुमत कथा कहेंगे. इस बीच दिव्य दरबार लगेगा और पर्चा भी निकला जाएगा. आज गुरुवार शाम धीरेंद्र किशोर भोरे पहुंचे. जहां बालाजी का दर्शन किया व कार्यक्रम स्थल पहुंचे. आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु सुबह से ही उनके आने का इंतजार कर रहे थे. बागेश्वर बाबा आज कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बाबा ने इस दौरान औरंगजेब को लेकर आये बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बाबा सड़क मार्ग से कुशीनगर से भोरे प्रखंड के रामनगर पहुंचे.

धीरेंद्र किशोर शास्त्री ने कुशीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो भगवान बुद्ध की धरती पर आए हैं. बिहार मां जानकी की धरती है. 5 दिनों तक बिहार रहेंगे व कथा कहेंगे. समस्त बिहार वासियों में हमारा उद्देश्य यही है कि सनातन का प्रचार हो हिंदुओं में एकता हो हिन्दू कटे न हिन्दू बटे न बिहार से हमारा अपनत्व है.

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: तेजस्वी की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं प्रशांत किशोर, नीतीश कुमार पर भी बड़ी बात कह दी

बाबा ने औरंज़ेब को लेकर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है इस देश में क्षत्रपति शिवाजी, क्षत्रपति संभाजी ,इस देश में महाराणा प्रताप के तलवारों की चर्चा है. रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा है फिर भी औरंगजेब महान है. औरंगजेब को महान बताना दुर्भाग्य है.

इनपुट- मदेश तिवारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}