trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02717437
Home >>BH Gopalganj

Bihar Politics: तेजस्वी यादव के खिलाफ बयान देने वाले कांग्रेस नेता पर एक्शन, पार्टी ने किया डिमोशन

Bihar Politics: कांग्रेस पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ बयान देने वाले नेता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पार्टी की एक बड़ी जिम्मेदारी से हटा दिया है. यह कार्रवाई तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात से ठीक पहले की गई.

Advertisement
राजद-कांग्रेस (फाइल फोटो)
राजद-कांग्रेस (फाइल फोटो)
K Raj Mishra|Updated: Apr 15, 2025, 08:04 AM IST
Share

Gopalganj News: बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के लिए आज यानी मंगलवार (15 अप्रैल) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मुलाकात होने वाली है. इन दोनों की मुलाकात से पहले बिहार कांग्रेस के एक नेता ने तेजस्वी यादव पर विवादित टिप्पणी करके सियासी पारे को चढ़ा दिया है. अब कांग्रेस पार्टी ने उस नेता पर कड़ा एक्शन लिया है. पार्टी की ओर से उस नेता कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इतना ही नहीं उसे गोपालगंज में पार्टी की भीम शक्ति संवाद के लिए पर्यवेक्षक पद से हटा दिया गया है. इसकी जानकारी बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दी.

बता दें कि बिहार कांग्रेस के लीगल सेल के उपाध्यक्ष यशवंत कुमार ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का चेहरा उन्हें किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है. कांग्रेस नेता ने तो यहां तक कह दिया कि तेजस्वी यादव पर एक आरोप है, जो चुनाव में जीत का बाधा बनेगा. इसके पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार और जंगलराज के मामले में एनडीए निशाना बनाए, इसलिए महागठबंन की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को चेहरा बनाया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा था कि तेजस्वी यादव को कृष्ण की भूमिका निभाते हुए रथ पर अर्जुन की भूमिका राजेश कुमार को देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, दलितों के विकास पर भी उठा दिए सवाल!

यशवंत कुमार के इस बयान से महागठबंधन में हलचल मच गई और विरोधियों को भी वार करने का मौका मिल गया. कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी नेता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि हम लोग शुरू से कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को कभी भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेगी, क्योंकि उनका जो काला इतिहास है, वह उनका पीछा छोड़ नहीं रहा है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बिहार में जो राष्ट्रीय जनता दल का जंगल राज रहा है, इतिहास उसका पीछा छोड़ेगा नहीं. पार्टी ने खरगे और तेजस्वी की मुलाकात के पहले ही अपने बड़बोले नेता पर कार्रवाई करके अपनी दोस्ती का सबूत पेश कर दिया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}