Bihar News/ गोपालगंज: बेंगलुरु के सरजापुर इलाके में 14 मंजिला निर्माणाधीन अपार्टमेंट एक अपार्टमेंट में बिहार के तीन शव बरामद किये गए हैं. आशंका है कि इनकी होली के जश्न के दौरान इनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के गोपालगंज निवासी राधे श्याम, दीपु और अंशु के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई जब पीड़ित आसपास के निर्माणाधीन स्थलों पर कार्यरत अन्य मजदूरों के साथ होली मना रहे थे.
बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सी के बाबा ने कहा, ‘‘हमें हत्या की सूचना मिली जिसके बाद हम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीड़ित नल और निर्माण कार्य करते थे.’’ होली के मद्देनजर निर्माण मजदूरों को तीन दिन की छुट्टी दी गई थी और निर्माणस्थल प्रभारी भी अवकाश पर था. उन्होंने बताया कि पीड़ितों ने होली के उपलक्ष्य में एक पार्टी का आयोजन किया था और पास के एक अन्य निर्माण स्थल के मजदूरों को भी आमंत्रित किया था.
ये भी पढ़ें- अब खूशबू बनेगी डॉक्टर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने फोन पर की बात,बोलें- साथ देंगे
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब एक पीड़ित ने आरोपी की बहन का फोन कॉल उठा लिया. पीड़ित और आरोपी की बहन के बीच पहले से बातचीत होती थी जिससे आरोपी मजदूर नाराज था. इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई. मजदूरों ने एक-दूसरे पर बोतलों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि दो शव तीसरी मंजिल पर मिले जबकि तीसरा मजदूर घायल अवस्था में भूतल पर पाया गया. उसे एंबुलेंस में ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. एसपी बाबा ने कहा, ‘‘हमने जांच के लिए टीम गठित की हैं और आरोपियों की पहचान कर ली है. कम से कम दो से तीन लोग इस घटना में शामिल थे. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.’’
इनपुट- भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!