Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव की एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. यह घटना 14 जून को उस वक्त घटी जब महिला चूड़ी खरीदने के बहाने घर से निकली थी. बताया जा रहा है कि महिला की शादी हाल ही में, 5 जून को हुई थी. पति द्वारा फुलवरिया थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में मीरगंज थाना क्षेत्र के एक युवक पर पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के घर में लाखों की चोरी, राइफल की गोलियां भी ले उड़े चोर
महिला अपने साथ करीब 4 लाख रुपये नकद और 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर चली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार महिला के साथ आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. गोपालगंज जिले के श्रीनगर गांव निवासी मंटू बैठा ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मंटू ने बताया कि उनकी शादी 5 जून को मीरगंज थाना क्षेत्र के बुधन बैठा की बेटी चुलबुली के साथ पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी.
मंटू के अनुसार, 14 जून को चुलबुली ने कुसौंधी उच्च विद्यालय से शैक्षणिक प्रमाणपत्र लाने की बात कही और उनके साथ वहां गई. रास्ते में कुसौंधी बाजार में उसने चूड़ियां खरीदने की इच्छा जताई. जब वे एक दुकान पर पहुंचे, तो चुलबुली ने अपनी बगल की सहेली को बुलाने का बहाना बनाया और वहां से अचानक गायब हो गई. इस घटना से मंटू स्तब्ध रह गए. बाद में उन्हें शक हुआ कि चुलबुली पहले से ही इस योजना के तहत अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
श्रीनगर गांव निवासी मंटू बैठा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी पत्नी चुलबुली घर से निकलते समय खेत की बिक्री से मिला 4 लाख रुपये नकद और करीब 4 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात साथ ले गई है. इसके अलावा, वह घर का एक मोबाइल फोन भी अपने साथ लेकर चली गई. मंटू का कहना है कि उन्हें पहले से शक था कि उनकी पत्नी का किसी युवक के साथ प्रेम संबंध था. उन्हें संदेह है कि चुलबुली उसी युवक के साथ पहले से योजना बनाकर फरार हुई है. पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और महिला व संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: विधवा की मांग भरकर हवसी ने बना लिया अश्लील वीडियो, विरोध करने पर पीट डाला
वहीं फुलवरिया थाने के थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने महिला और उसके कथित प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार दंपती को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है. आसपास के इलाके में सघन पूछताछ की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर काम किया जा रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!