trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02758735
Home >>BH Gopalganj

माही-मनीषा को पैसा देने के बहाने स्टेज पर चढ़ गया युवक, फिर करने लगा छेड़खानी, FIR दर्ज

Mahi and Manisha Video: गोपालगंज में चर्चित डांसर माही-मनीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दोनों के साथ मंच पर धक्का-मुक्की होते देखा जा सकता है. पूरा मामला गोपालगंज नगर थाने के मानिकपुर गांव का है. यहां 11 मई, रविवार की रात तिलक समारोह था. जिसके में यह घटना घटी.

Advertisement
डांसर माही-मनीषा
डांसर माही-मनीषा
Shailendra |Updated: May 15, 2025, 01:20 PM IST
Share

Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा की मॉडल और स्टार डांसर माही-मनीषा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. डांस प्रोग्राम के लिए फेमस डांसर माही-मनीषा के साथ एक स्टेज शो में धक्का-मुक्की की गई. जिसके बाद बवाल मच गया. बताया जा रहा है कि इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई. दरअसल, दोनों का डांस का प्रोग्राम गोपालगंज में था. इस दौरान एक युवक माही-मनीषा को पैसे देने के बहाने मंच पर चढ़ा और फिर छेड़खानी करने लगा. इसके बाद माही-मनीषा के बाउंसर के साथ मारपीट हो गई. फिर डांसर के साथियों के साथ मारपीट हो गई. 

चर्चित डांसर माही-मनीषा के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर धक्का-मुक्की की जा रही है. बताया जा रहा है कि 11 मई, 2025 रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में एक तिलक समारोह में माही-मनीषा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. 

आरोप है कि इस दौरान कुकुरभुका गांव का युवक नीलेश कुशवाहा पैसा देने के बहाने स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकी के साथ छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर माही मनीषा, उनके भाई कुश झा को मारपीट कर घायल कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे बाउंसरों के साथ भी मारपीट किया गया. 

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: घोड़ी पर सवार हुई भोजपुरी एक्ट्रेस, बन गयी 'ससुराल गेंदा फूल'

इस घटना के बाद डांसर माही-मनीषा ने नगर थाने में आवेदन देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि बीते 11 मई को नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में नर्तकी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट: मदेश तिवारी

यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: आस्था सिंह के साथ पवन सिंह ने किया बेडरूम में रोमांस!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}