Dhirendra Shastri In Bihar: बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं. वे बिहार के गोपालगंज जिले में हनुमंत कथा सुना रहे थे. धीरेंद्र शास्त्री जब भी बिहार आते हैं, तो सियासी पारा चढ़ जाता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. उनके हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर राजद और कांग्रेस तिलमिला गईं और कुछ नेताओं ने तो बाबा बागेश्वर को जेल भेजने तक की मांग कर दी. कथा के अंतिम दिन बाबा बागेश्वर ने भी अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर से हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि अगर भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा तो पहला राज्य बिहार ही होगा. इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री में पदयात्रा भी निकालने का ऐलान कर दिया.
उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए मैं जल्दी ही देशभर में पदयात्रा करूंगा. पहले ये यात्रा उत्तर प्रदेश में निकाली जाएगी और फिर बिहार में. बाबा ने कहा कि ये महज एक यात्रा नहीं होगी.हिंदू राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए समाज को संगठित करना बहुत जरूरी है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम पूरी दुनिया में जगह-जगह जा कर 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहे है. हिंदुओं को जगा रहे है. हिंदू जो घट रहा है, हिंदू जो जातियों में बंट रहा है, उसे एक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा तो पहला राज्य बिहार ही होगा. श्रद्धालुओं से विदा लेते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि बिहार वालों हम तुम्हारा कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे. हिंदू हो तो हिंदू कहलाना.
ये भी पढ़ें- लालू परिवार के लिए कल का दिन अहम, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में कल हो सकती है पेशी
अपने विरोधियों को चेतावनी देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो जैसे मानेगा हम वैसे मनाएंगे. जो हमें बिहार नहीं आने देंगे हम उनके घर के बाहर जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस देश में कहीं आने जाने का रोक नहीं है. संविधान में लॉ है. बता दें कि राजद नेताओं के साथ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी बाबा बागेश्वर को जेल भेजने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है और बिहार में आने से बंद करने की जरूरत है. उनकी जगह जेल में है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!