trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02419226
Home >>BH Gopalganj

Good News: गोपालगंज में एलिवेटेड कॉरिडोर अगले महीने होगा चालू, अंतिम चरण में निर्माण

Gopalganj Elevated Corridor: बिहार के लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. गोपालगंज के लोगों को एनएच 27 पर बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार, एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य अंतिम चरण में है.  

Advertisement
Good News: गोपालगंज में एलिवेटेड कॉरिडोर अगले महीने होगा चालू, अंतिम चरण में निर्माण
Good News: गोपालगंज में एलिवेटेड कॉरिडोर अगले महीने होगा चालू, अंतिम चरण में निर्माण
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Sep 07, 2024, 02:51 PM IST
Share

गोपालगंजः Gopalganj Elevated Corridor: बिहार के गोपालगंज के लोगों को अगले महीने बड़ी सौगात मिलने वाली है. गोपालगंज में एनएच 27 पर बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) का निर्माण अंतिम चरण में है. 2.7 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर का निर्माण 184 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. वहीं फ्लाईओवर के नीचे सड़क किनारे प्लांटेशन की तैयारी की जा रही है. एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार और सांसद आलोक सुमन ने कॉरिडोर का निरीक्षण किया.

अंतिम चरण में गोपालगंज एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण
गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ से यादोपुर, हजियापुर मोड़ होते हुए अरार मोड़ तक 2.7 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण चल रहा था. जिसका काम अंतिम चरण में है. साल 2025 की जनवरी में इसका उद्घाटन किया जायेगा. इस सड़क को फूल-पत्तियां लगाकर खूबसूरत बनाया जायेंगा.

यह भी पढ़ें- Ishan Kishan Net Worth: एमएस धोनी, विराट कोहली ही नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के पास भी है करोड़ों की संपत्ति

एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 85 प्रतिशत पूरा 
सांसद आलोक कुमार सुमन ने कॉरिडोर का निरीक्षण करने के दौरान बताया कि एनएच 27 पर बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है. अगले 2 महीने में इसका उद्घाटन किया जायेगा. इसकी लम्बाई 2.7 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर का ओवरब्रिज बन जाने से जाम से निजात मिलेगी. वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी. जिलावासियों के लिए बड़ी सौगात होगी. 

एलिवेटेड कॉरिडोर की नवंबर से 1 लेन हो जाएगी शुरू
एनएचआई के परियोजना निदेशक दरभंगा ललित कुमार ने बताया कि नवंबर से 1 लेन को शुरू किया जाएगा. वहीं दिसंबर तक कार्य पूरा कर जनवरी में उद्घाटन करने की तैयारी की जा रही है. एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे प्लांटेशन को लेकर एस्टीमेट विभाग को भेजा जा रहा है. 

इनपुट- मधेश तिवारी, गोपालगंज 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}