trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02595369
Home >>BH Gopalganj

Bihar Crime: बेखौल बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या

Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज जिले में आज पूर्व मुखिया शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है, लोग दहशत में हैं. 

Advertisement
बेखौल बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या
बेखौल बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Jan 10, 2025, 01:12 PM IST
Share

Bihar Crime: बिहार में गोलीबारी का सिलसिला लगातार चालू है. अपराधी दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा की मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है. जहां आज दिनदहाड़े पूर्व मुखिया शिक्षक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गया है, लोग दहशत में हैं. यह घटना आज शुक्रवार सुबह उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव की है, जहां पूर्व मुखिया शिक्षक अरविंद यादव स्कूल जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और वो फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के 38 में से 28 जिले वालों को होगी टेंशन! मौसम विभाग का अलर्ट बहुत कुछ बता रहा

मृतक के पुत्र उचकागांव प्रखंड
पूर्व मुखिया को गोली लगने के बाद लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक पूर्व मुखिया रह चुके हैं. वहीं, उनके पुत्र उचकागांव प्रखंड प्रमुख है.

सुरक्षा को लेकर एसपी को आवेदन
सदर प्रमुख प्रतिनिधि रंजन यादव ने बताया कि मृतक अपनी सुरक्षा को लेकर एसपी को आवेदन दिए थे, जिस पर कोई करवाई नहीं हुआ. प्रशासन की चूक से हत्या हुई है, जनप्रतिनिधि आत्मदाह करेंगे. 

ये भी पढ़ें: जिनके दौर में अंधेरा, वो उजाले पर सवाल करते: जयराम विप्लव

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन ने बताया कि पूर्व मुखिया अरविंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जांच चल रहा है, पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि अपराधियों द्वारा कितनी गोली मारी गई थी. 

इनपुट - मदेश तिवारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Read More
{}{}