Gopalganj Honor Killing: बिहार के गोपालगंज जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या बड़े ही बेरहमी से की. जानकारी के मुताबिक, यहां बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर मां-बाप ने पहले उसकी गला दबाकर हत्या की फिर चेहरा तेजाब से जलाया और पहचान मिटाने की कोशिश की. इसके बाद लाश को गंडक नदी के किनारे बालू में दफना दिया. दरअसल, शनिवार को लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी लालबाबू यादव की बेटी आंचल कुमारी के रूप में हुई.
पुलिस ने जब उसके घरवालों से पूछताछ की तो उनके बयान में असमानता दिखी. सख्ती से पूछताछ करने पर पूरी घटना का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने लड़की के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि सिहोरवा गांव की एक लड़की की हत्या कर नदी के किनारे दफना दिया गया था. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को बालू के ढेर में दफनाया गया था.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में बवाल, भाजपा और हिंदू संगठनों की पुलिस से झड़प, हुआ लाठीचार्ज
जादोपुर के थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने कहा कि मामले में जांच के बाद इसका खुलासा हुआ और मृतका के मां-बाप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया. वहीं, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर पहलू पर आगे की जांच की जा रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!