Hanuman Katha by Dhirendra Shastri: गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित रामनगर में बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा का भव्य आयोजन हुआ. कथा के पहले ही दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में भक्त सुबह से ही बाबा के दर्शन और कथा सुनने के लिए इंतजार कर रहे थे. जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे, पूरा पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा.
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि जब तक उनके शरीर में प्राण है, वे हिंदुओं के पक्ष में बोलते रहेंगे और उन्हें एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत माता के कई टुकड़े हो चुके हैं, लेकिन अब और विभाजन नहीं होने देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई उन्हें रोकने का प्रयास करेगा, तो वे और अधिक कथा करेंगे, और यदि फिर भी रोका गया तो वहीं मठ और आश्रम बनाएंगे.
हम हिंदू राष्ट्र के लिए निकले हैं - धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनकी पहली आवाज हिंदू राष्ट्र के लिए बिहार से उठेगी. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश वीरों की धरती है और यहां से हिंदू राष्ट्र का आंदोलन मजबूत होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे किसी राजनीतिक दल के समर्थक नहीं हैं बल्कि सिर्फ हिंदू धर्म को जागरूक करने निकले हैं.
बिहार आने से कुछ लोगों को क्यों होती है परेशानी?
उन्होंने कहा कि जब भी वे बिहार में कथा करने आते हैं, कुछ लोगों को परेशानी होती है और वे विरोध करने लगते हैं. लेकिन वे इन चीजों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, "आप जितना गाली दीजिएगा, मैं उतनी ही बार बिहार में कथा करने आऊंगा और जरूरत पड़ी तो बिहार में ही बस जाऊंगा."
आठ मार्च को लगेगा दिव्य दरबार
हनुमंत कथा के इस आयोजन में देशभर से श्रद्धालु उमड़े हैं. हजारों की संख्या में भक्त यहां पांच दिन तक कथा का आनंद लेंगे. आठ मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को बताया 'बउआ', कहा - नीतीश ने 'खटारा' को 'मर्सिडीज' बनाया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!