Pappu Yadav On Dhirendra Krishna Shastri: एक ओर बिहार के गोपालगंज में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा चल रही है. तो वहीं दूसरे बिहार में बाबाओं के दौरे को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. पहले राजद के विधायक ने बाबा बागेश्वर को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी बाबा बागेश्वर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 'चुनाव आता है, तो सब नफरत पर बात करते हैं. इसलिए ऐसे बाबाओं को श्रेय लेने की जरूरत नहीं है और हम नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि धीरेंद्र जो दुनिया का नंबर वन फ्रॉड है, नटवरलाल टाइप का लोग हैं. ऐसे फ्रॉड को जेल में बंद होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बिहार में सनातन पर सियासत तेज, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने महागठबंधन पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि शंकराचार्य भी इसके खिलाफ बोल चुके हैं. संत लोग इसके खिलाफ बोल चुके हैं. बस नेताओं की गणेश परिक्रमा के चलते ऐसे गलत फ्रॉड नटवरलाल लोगों की वैल्यू बढ़ रही है. इसको समाज में रोकने की जरूरत है. ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है और बिहार में आने से बंद करने की जरूरत है, उनकी जगह जेल है. पप्पू यादव ने आगे कहा कि भारत हमेशा से सनातन के रास्ते चला है. भारत ने हमेशा सनातन आध्यात्मिकता को जीवन में दिया है. मैं सिर्फ इतना कहता हूं आप लोग ऐसे गलत लोगों को बाबा मत बोलिए, जिनको ना तो सनातन का पता, ना अध्यात्म का पता. ना सर्वधर्म समभाव न सार्वभौम का पता, ना वासुदेव कुटुंब का पता, ना ही बिहार के इतिहास का पता.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार अध्यात्म की जननी है चाहे महाभारत की धरती हो, चाहे सीता की हो, चाहे गुरु गोविंद की हो, चाहे बुद्ध की हो, चाहे महावीर की हो. बिहार जो है यह दुनिया को दिशा देती है. बिहार देश के हर लोगों की खुशियों को ढूंढता है. बिहार नफरत को मिटाता है, पप्पू यादव ने आगे कहा कि बिहार संविधान को मानता है. बिहार अंबेडकर की आईडियोलॉजी को मानता है. बुद्ध की आईडियोलॉजी को मानता है, शिव की आईडियोलॉजी को मानता है. कृष्ण के कर्म को मानता है. बिहार बाबा नागा को नहीं मानता है. आतंक का माहौल जो बना हुआ रहता है, हम रहते तो जिनको आप लोग बाबा कहते हैं. इन पर प्रतिबंध लगा देते. इन लोग का जगह जेल में है. यह लोग समाज को भ्रमित करते हैं. यह गरीबी पर बात नहीं करते, किसान पर बात नहीं करते, रोजगार पर बात नहीं करते.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!